टोल फ्री कर सकेंगे ग्रेटर नोएडा से जेवर तक का सफर

Galgotias Ad

यमुना विकास प्राधिाकरण के सामानांतर सर्विस रोड बन कर तैयार होने के बाद क्षेत्र के लोगों को जेवर तक बगैर टोल टैक्स दिए सफर करने का लाभ मिल सकेगा। जेपी द्वारा निर्माण में तेजी लाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि दिसम्बर तक काम पूरा हो जाएगा।

जेपी ग्रुप द्वारा ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर तक यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के साथ ही किसानों ने जेवर तक टोल फ्री सफर करने को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। किसानों का कहना था कि जेवर तक जेपी ग्रुप को 60 मीटर सड़क एक्सप्रेस-वे के समानांतर बनानी थी, जिसे नहीं बनाया गया है। करीब 43 किलोमीटर लम्बी इस सड़क का कुछ हिस्सा बनाने के बाद काम बंद कर दिया गया था। किसानों के भारी विरोधा प्रदर्शन के बाद यमुना प्राधिाकरण ने जेवर तक सड़क का निर्माण पूरा करने का आश्वासन दिया था। यमुना विकास प्राधिाकरण के ओएसडी बीपी सिंह का कहना है कि इस सड़क के निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल रही थी। रूस्तमपुर सहित आधाा दर्जन गांवों की जमीन सड़क में पड़ रही थी। किसानों द्वारा कोर्ट से स्टे भी लिया गया था। किसानों से वार्ता करके सड़क में आने वाली जमीन प्राप्त कर ली गई है। 22 किलोमीटर की सड़क में कई स्थानों पर कुछ किलोमीटर सड़क बनी थी। मगर बीच-बीच में काफी काम शेष रह गया है। किसानों से जमीन मिलने के बाद सड़क निर्माण में आने वाली खत्म हो गई है। ओएसडी का कहना है दिसम्बर तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ओएसडी का कहना है कि जनवरी तक सड़क पर वाहन दौड़ सकेंगे। इस सड़क के निर्माण के बाद किसानों के साथ अन्य वाहन चालकों को जेवर तक करीब 40 किमी का सफर बगैर टोल टैक्स दिए पूरा किया जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.