धार्मिक विषय के षिक्षको ने लिया क्विज़ मुकाबले में हिस्सा
माता सुंदरी कालेज में दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिल्ली के स्कूलो में धार्मिक षिक्षा देने वाले अध्यापको के मध्य कौन बनेगा गुरमुख प्यारा क्विज़ मुकाबला करवाया गया जिसमें दिल्ली के खालसा स्कूलो सहित सरकारी स्कूलो के लगभग 50 अध्यापको ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर 15 प्रतियोगी अपनी बुद्धि के कौषल से हाट सीट पर कमेटी के मुख्य सलाहकार कुलमोहन सिंह के सामने सवालो के जवाब देने के लिए विराजमान हुए, परन्तु इस मुकाबले को गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल करोल बाग की धार्मिक विषय की अध्यापिका ने जीता। तीन राउन्ड तक चले इस मुकाबले में क्रमषः 1100, 2100, एवं 3100 रू. की नगद राषि कमेटी के द्वारा दी गई। इस बारे में ओर जानकारी देते हुए धर्म प्रचार प्रमुख परमजीत सिंह राणा एवं कुलमोहन सिंह ने दावा किया कि इस तरह के मुकाबलो से विद्यियार्थियों को अच्छी षिक्षा प्राप्त करने का प्रतियोगी माहोल पैदा होगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.