प्रेस नोट-दि0 12.04.2014 प्रमुख गिरफ्तारी/बरामदगी एवं सराहनीय कार्य

प्रेस नोट दि0-12.04.2014

सैक्टर 20 1-श्री नन्द किशोर नि0 ई-63 सै0 15 नोएडा की सूचना पर दि0 10.04.14 को सै0 15 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एसी 9794 चोरी कर ले जाना।
2-श्री अभिमन्यु नि0 बी-18 सै0 31 नोएडा की सूचना पर दि0 10.04.14 को बी-18 सै0 31 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी के कमरे से लैपटाप व मोबाइल फोन चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 24 3-श्री धर्मवीर पुत्र रामविलास नि0 एच-94 सै0 12 नोएडा की सूचना पर दि0 09/10.04.14 को सै0 12 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 यूपी 16 ओ 8357 चोरी कर ले जाना।
4-श्री अनिल कुमार नि0 नन्दा ब्लाक महाबीर एन्कलेव दिल्ली की सूचना पर दि0 10.04.14 को सै0 12 नोएडा में बैगनआर कार नं0 डीएल 7सी 3997 के अज्ञात चालक द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मो0सा0 में टक्कर मारकर घायल करना व मो0सा0 क्षतिग्रस्त करना।
5-श्री सुमित पुत्र रामकिशोर नि0 जगदम्बा अपार्टमेंट सै0 62 नोएडा की सूचना पर दि0 10.04.14 को सै0 57 की रैड लाइट के पास कार नं0 एचआर 51 वाई 8188 के अज्ञात चालक द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की कार में टक्कर मारकर वादी के भाई अमित को टक्कर मारकर गम्भीर चोट पहुचाना व कार क्षतिग्रस्त करना।
6-श्री बिजेन्द्र पुत्र हीरालाल नि0 मोरना सै0 35 नोएडा की सूचना पर दि0 10.04.14 को मोरना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की टाटा सूमो विस्टा नं0 डीएल 3सी एएफ 4683 चोरी कर ले जाना।
7-श्री दौलतराम पुत्र रामचन्द्र नि0 रायपुर थाना सै0 39 नोएडा की सूचना पर दि0 11.04.14 को सै0 35 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एएफ 5394 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 49 8-श्री सन्दीप पुत्र बच्चन झा नि0 एफ-14 फ्लैट नं0 11 शताब्दी एन्कलेव बरौला थाना सै0 49 नोएडा की सूचना पर दि0 02.04.14 को बुद्वबिहार बरौला से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एएल 8799 चोरी कर ले जाना।
सैक्टर 39 9-श्री मुगुल महतो पुत्र सोमू महतो नि0 झुग्गी झोपडी सै0 125 नोएडा की सूचना पर दि0 09.04.14 को बिजलीघर सै0 125 नोएडा के पास मिनी बस नं0 डीएल 1वी ए 5961 के अज्ञात चालक द्वारा बस को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के लडके अमोल को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करना।
बिसरख 10-श्री चन्द्र मोल तिवारी पुत्र चिन्ता मणी तिवारी नि0 चिपयाना खुर्द तिगरी थाना बिसरख की सूचना पर दि0 05.04.14 को तिगरी से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एक्यू 8002 चोरी कर ले जाना।
ग्रेटर नोएडा 11-श्री राजीव पुत्र रामदत्त शर्मा नि0 मोजपुर थाना अनूपशहर जिला बु0शहर की सूचना पर दि0 04/05.04.14 को सै0 146 ग्रेटर नोएडा में मो0सा0 नं0 यूपी 16 एसी 6519 के अज्ञात चालक द्वारा मो0सा0 को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई संजय की मो0सा0 में टक्कर मारकर मृत्यु कर देना।
12-श्री सतीश पुत्र निट्ठल लाल नि0 हसनपुर थाना ककौड जिला बु0शहर की सूचना पर दि0 11.04.14 को ग्राम सिरसा में ट्रक नं0 एचआर 55 एम 1011 के अज्ञात चालक द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की पत्नी सुनीता की टक्कर मारकर मृत्यु कर देना।
सूरजपुर 13-श्री राहुल पुत्र संजय सिंह नि0 मुन्शी कालौनी थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा की सूचना पर दि0 11.04.14 को मोजर बीयर कम्पनी के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी का बैग चोरी कर ले जाना।

सराहनीय कार्य

सूरजपुर 1-प्र0नि0 श्री होमसिंह यादव थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 11.04.14 को अभियुक्त तुलसी शर्मा पुत्र कृष्ण नि0 कुलेसरा थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर कुलेसरा लखनावली पुश्ता से अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 204/14 धारा 147/148/149/307/302 भादवि थाना सूरजपुर में आलाकत्ल बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 298/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
बिसरख 2-उ0नि0 श्री प्रेम सिंह यादव थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनाॅक 11.4.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान इकोटेक से अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र अरविन्द चैहान निवासी टोटनपुर थाना बेवर जिला मैनपुरी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक बैग मय 40 विभिन्न कम्पनी के मोबाइल व बैट्री चार्जर बरामद किये गए। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 262/14 धारा 41/102 सीआरपीसी 414/411 भादवि पंजीकृत किया गया।

Comments are closed.