बुद्धगया में इंडियन बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री का भव्य स्मारक बनाया जायेगा – केंद्रिय राज्यमंत्री रामदास आठवले


बुद्धगया में इंडियन बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री का भव्य स्मारक बनाया जायेगा – केंद्रिय राज्यमंत्री रामदास आठवले

विश्व भर में भगवान बुद्ध के भगवान बुद्ध के विचारों का प्रचार और प्रसार करता रहूंगा
नई दिल्ली (प्रतिनिधी) दि 27 – तथागत भगवान बुद्धजीने जहा ज्ञान प्राप्त किया ऐसे बुद्ध गया में बौद्धांके जागतिक श्रद्धास्थल के पास भिन्न बौद्ध राष्ट्रोंकी मोनेस्ट्री खड़ी है किन्तु भारतीय बौद्धों का धम्म प्रसार केंद्र नही है . इसलिए भारत में बौद्ध धम्म का प्रसार करनेवाले भारतीय भिक्खु वर्ग के लिए बुद्ध गया में ऑल इंडिया भिक्खु संघ की अगुवाई में देढ एकड की जमीन पर इंडियन बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री का भव्य स्मारक बनाया जायेगा और उनके द्वारा भारतीय बौद्धों का आंतरराष्ट्रीय दर्जा का धम्म प्रसार केंद्र ओर बौद्ध भिक्खु प्रशिक्षण केंद्र बनाया जायेगा . उसके लिए लगनेवाला अंदाजन 25 करोड़ की निधी समूचे देश से खड़ा करने का संकल्प रिपब्लिकन पार्टी ऑफइंडिया के राष्ट्रीयअध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ना. रामदास आठवलेजी ने महाराष्ट्र लोणावला में आयोजीत आंतरराष्ट्रीय बौद्ध धम्म महाअधिवेशन के उद्घाटनपर व्यक्त किया . इस समय विश्वभर से 22 देशोसे पधारे बौद्ध धम्मगुरु तथा संयोजक डॉ भदंत राहुल बोधि महाथेरो, महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले, विधायक बाळा भेगड़े ,लोणावला की नगराध्यक्ष सुरेखा जाधव, तळेगाव की नगराध्यक्ष चित्रा जगनाडे, अविनाश महातेकर, स्वागताध्यक्ष आरपीई पुणे ग्रामीण जिल्हा अध्यक्ष सूर्यकांत वाघमारे व बुद्धगया से आये पूज्य भदंत प्रज्ञादिप महाथेरो, भदंत विनय बोधि महाथेरो,भदंत विरत्न थेरो और ऑल इंडिया भिक्खु संघ के सभी पूजनीय भिक्खु संघ व थायलैंड से आये पूज्य भिक्खु छलांग महाथेरो,म्यानमार से पधारे असिनकुमार कुसला महाथेरो व सौ सीमाताई आठवले, कुमार जित आठवले, आरपीई महिला आघाडी राष्ट्रिय सचिव शिलाताई अनिल गांगुर्डे , आशाताईलांडगे, गौतम सोनवणे उपस्थित थे . इससमय लोणावला के रेलवे मैदान में बौद्ध उपासको की भारी संख्या में उपस्थिती थी विश्वभर से आये 22 देशो के बौद्ध भिक्खु इनमेसे एक एक भिक्खु एक एक दिशा में गए तो पूरा विश्व बौद्धमय हो जायेगा . बौद्ध धम्म समता अहिंसा शांति इन तत्व पर आधारित है. इसलिए आज भी विश्व को बौद्ध धम्म की आवश्यकता है . विश्व वंदनीय तथा समतावादी विचार के लिए जिससे प्रेरणा ली जाती है ऐसे विश्व शांति के प्रणेता भगवान सिद्धार्थ गौतम बुद्ध का विचार विश्व कल्याणकारी है ऐसे विश्व कल्याणकारी विचार को विश्वभर में प्रचारीत-प्रसारित करने का काम मैं सदैव करता रहूंगा तथा भगवान गौतम बुद्ध का शांतिवादी विचार जो विश्व के लिए प्रेरणादाई है ऐसे प्रेरणादाई विचार को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए मैं काम करता रहूंगा और भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मैं सदा कार्य करता रहूंगा ऐसा प्रतिपादन भे श्री आठवालेजी ने किया प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदीजी के गुजरात के घर में बुद्धमूर्ति है अनेक मान्यवारों के घरों में बुद्ध मूर्ति है बुद्धमूर्ति से मन शुद्ध निर्मल होता है विश्व भर में भगवान बुद्ध के भगवान बुद्ध के विचारों का प्रचार और प्रसार करता रहूंगा ऐसे विचार भे श्री. रामदास आठवलेजीने रखे
मनीष गवई जनसंपर्क अधिकारी 9910971549

Leave A Reply

Your email address will not be published.