लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प् रारंभिक परीक्षा रविवार 24 जनवरी को होगी।

भोपाल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार 24 जनवरी को होगी। परीक्षा के दो सत्र सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 4 बजे तक होंगे। परीक्षा के लिए 51 जिले में 564 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2 लाख 45 हजार 636 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
10 केंद्रीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये की जा सकती है।
इसके अलावा आयोग की सतर्कता अधिकारी कीर्ति खुरासिया से कार्यालयीन समय पर 0731-2702354 शिकायत की जा सकती है भेजा जा सकता है।

भोपाल के 68 परीक्षा केंद्र पर 31 हजार 6 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंदौर के 61 केंद्र पर 32014, उज्जैन के 14 केंद्र पर 6348, ग्वालियर के 63 केंद्र पर 27827, जबलपुर के 36 केंद्र पर 17704, रीवा के 20 केंद्र पर 8936, सागर के 16 केंद्र पर 6972, मुरैना के 9 केंद्र पर 3350, शहडोल के 9 केंद्र पर 3420 और होशंगाबाद के 7 केंद्र पर 3783 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इसी प्रकार उमरिया में 3 परीक्षा केंद्र पर 979, कटनी में 6 केंद्र पर 2245, खण्डवा में 7 केंद्र पर 2573, खरगोन में 7 केंद्र पर 3237, गुना में 7 केंद्र पर 3244, छतरपुर में 7 केंद्र 3885, छिन्दवाड़ा में 17 केंद्र पर 8038, झाबुआ में 6 केंद्र पर 2789, टीकमगढ़ में 5 केंद्र पर 1883, दतिया में 6 केंद्र पर 2631, दमोह में 5 केंद्र पर 2041, देवास में 6 केंद्र पर 2250, धार में 10 केंद्र पर 3216, नरसिंहपुर में 3 केंद्र पर 1942, नीमच में 3 केंद्र पर 1332, पन्ना में 5 केंद्र पर 1037, बड़वानी में 15 केंद्र पर 4092, बालाघाट में 13 केंद्र पर 6956, बैतूल में 11 केंद्र पर 4758, भिण्ड में 5 केंद्र पर 2036, मंडला में 8 केंद्र पर 2747, मंदसौर में 6 केंद्र पर 2214, रतलाम में 11 केंद्र पर 3334, राजगढ़ में 5 केंद्र पर 1459, रायसेन में 4 केंद्र पर 679, विदिशा में 5 केंद्र पर 2151, शाजापुर में 3 केंद्र पर 754, शिवपुरी में 7 केंद्र पर 2554, श्योपुर में 2 केंद्र पर 529, सतना में 20 केंद्र पर 9444, सिवनी में 7 केंद्र पर 3293, सीधी में 3 केंद्र पर 1336, सीहोर में 4 केंद्र पर 2095, हरदा में 4 केंद्र पर 1219, अशोकनगर में 2 केंद्र पर 825, बुरहानपुर में 3 केंद्र पर 971, डिण्डौरी में 3 केंद्र पर 1229, अनूपपुर में 7 केंद्र पर 2630, अलीराजपुर में 4 केंद्र पर 1390, सिंगरौली में 4 केंद्र पर 1753 और आगर-मालवा में 2 केंद्र पर 506 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे

Comments are closed.