अनूप जलोटा के गीतों पर झूम उठे श्रोता.
श्रीनारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास, चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट, लाॅयन्स क्लब नोएडा, ऊॅं विश्रांति चैरिटेबल सोसायटी एवं नवरत्न फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन सेक्टर-11 स्थित नेहरू युवा केंद्र में किया गया। भजन सम्राट अनुप जलोटा ने जैसे ही भजनों की कड़ी प्रस्तुत करनी शुरू की वैसे ही श्रोता गणों की मांग बढ़ने लगी। श्रोतागणों की मांग पर उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों को प्रस्तुत किया। गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। उक्त कार्यक्रम श्री राम अनुग्रह नारायण जी की स्मृति में नारी सशक्तिकरण अभियान व भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। जब भजन सम्राट अनुप जलोटा ने ‘‘ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन।’’ को गाया तो श्रोताओं की ताली से वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा रहे। इस मौके पर लाॅयन्स क्लब नोएडा, श्रीनारायण सभा ट्रस्ट, चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष लाॅयन राजन श्रीवास्तव, केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, नोएडा की भाजपा विधायक श्रीमति बिमला बाथम, लाॅयन संजीव कुमार, लाॅयन आरएन श्रीवास्तव, लाॅयन ओपी बिष्ट, लाॅयन अनुराग गोयल, लाॅयन उमेश कुमार, लाॅयन अशोक सचदेवा, लाॅयन संजीव माथूर, लाॅयन पीसी शर्मा, लाॅयन पीके गुप्ता, लाॅयन एके साहनी, लाॅयन आरके गुप्ता एवं ऊॅं विश्रांति चैरिटेबल सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति ज्योति सक्सेना एवं उनकी टीम मौजूद रही।
Comments are closed.