आईएमएस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन.

Galgotias Ad

IMG_1577

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जिसके उपलक्ष्य में आज आईएमएस में बीएललबी एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक पेश कर रेप पीड़ित महिलाओ के दर्द एवं महिला सशक्तिकरण की एक झलक पेश की

 

कार्यक्रम की शुरुआत आईएमएस के डायरेक्टर डॉ कमलजीत सिंह, डीन अकेडमिक डॉ मोनिका गुप्ता, डीन पत्रकारिता विभाग डॉ त्रिखा एवं लॉ एचओडी डॉ निति सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर किया

 

 

 

नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने रेप पीड़ित माहिला के दर्द के साथ समाज में बढते देह व्यापर की भी झलक दिखयीकिस प्रकार रेप के बाद एक नारी न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी आघात होती है कैसे समाज भी नारी को उस पर हुए रेप का दोषी मान लेता है एवं एक महिला को किसी न किसी प्रकार के उत्पीडन का समाना करना पड़ा है चाहे वो घर में हो चाहे दफ्तर में चाहे भीड़ में नुक्कड़ नाटक के जरिये छात्रों ने इन सबकी एक झलक पेश की 

 

 

 

छात्रों ने नारी के अनेक रूप सहनशक्ति, धेर्य, दयाभाव को एक ग्रुप डांस के रूप में भी पेश किया

 

 

 

नुक्कड़ नाटक के जरिये छात्रों ने नारी के हर रूप को बखूबी दिखाया और बताया की किस तरह नारी एक माँ , बहन, पत्नी, प्रेमिका एवं दोस्त बन के कदंम कदम पर पुरुष के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चलती आई है

 

    

 

डॉ कमलजीत सिंह ने छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और नारी शक्ति के महत्व को समझाया

 

कार्यक्रम का आयोजन लॉ कॉलेज के छात्र अदित्येंद्र के नेत्तृव में किया गया

 

  

 

Comments are closed.