औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण को धन स्वीकृत

दादरी में स्वीकृत राजनीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण के लिए शासन ने करीब 50 लाख रुपए जारी किया है। संस्थान के भवन का निर्माण यूपी प्रोजेक्ट काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। शासन ने निर्देश दिया है कि पैसा जिस मद में दिया गया है, उसी में खर्च होना चाहिए।
दादरी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए कुल 358.96 लाख रुपए लागत तय की गई है। मगर काम देर से शुरू होने के कारण लागत बढ़ गई है और पुनरीक्षित लागत 480.31 लाख रुपए हो गई है। प्रशिक्षण एवं सेवा योजन विभाग से पैसा जारी करने का अनुरोध किया गया था। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार के विशेष सविच अनिता श्रीवास्तव ने करीब 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में विशेष सचिव ने पैसे का उपयोग मद से बाहर नहीं करने का निर्देश दिया गया है। साथ विशेष सचिव ने प्रतिमाह रिपोर्ट भी मांगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.