कार के ओवर स्पीड़ मे चालान काटे।

Galgotias Ad

यमुना एक्सप्रेस वे पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां पीएसी ने स्थायी रूप से बंकर बना ली हैं। साथ ही पुलिस ने मंगलवार को 3 ओवर स्पीड़ वाहनों के चालान भी किए। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थायी तैनाती के साथ-साथ गश्त भी की जा रही है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। जहां हर रोज वाहनों की चैकिंग की जा रही है, वही ओवर स्पीड वाहनों के चालान भी काटे जा रहे है। जेवर टोल प्लाॅजा, हाईवे मसाला आदि पर पीएसी बल तैनात है। जेवर टोल प्लाजा पर टोल बूथ पर ही पीएसी ने मोर्चा संभाल रखा है। यहां बंकर बना दिया गया है। मंगलवार को भी युमनाएक्प्रेस-वे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रही है। जेवर टोल प्लाजा पर ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई राकेश यादव, दीवान राजकुमार, सुभाश, संजय, रंजित व राजकुमार तैनात है। टीएसआई राकेश यादव ने बताया कि 3 कार ओवर स्पीड थी जिस कारण उनके चालान काटे गये। वही आधुनिक हथियारों से लैस पीएसी के जवान यहां तैनात हैं। यमुना एक्सपे्रस-वे पर पीएसी व पुलिस बल गश्त कर रहे हैं।

Comments are closed.