गांव और शहर में चलाए जाएगा जागरुता अभियान

ग्रेटर नोएडा। नए साल को शहर के युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं नए अंदाज में मनाया। गुरुरवार को साकीपुर गांव स्थित नहरु स्मारक इंटर कॉलेज में संगठन की ओर से जल बचाओं अभियान शुरु किया गया। कार्यक्रम सैकडों लोगों ने भाग लिया। अभियान में स्कूल के बच्चों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एसडीएम बच्चू सिंह कहा कि स्वच्छ पानी धरती पर तेजी से खत्म हो रहा है। अवैध तरीके से पानी दोहन किया जा रहा है। जिससे भू जल स्तर तेजी से गिर रहा है। ऐसे में पानी की बचाने के लिए देश युवाओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम मौजूद अथॉरिटी अधिकारी ने स्वच पानी दोहन को रोकने के लिए बच्चो और गांव वालों को उपाय बताए। इसके अलावा सामाजिक कृष्णकांत सिंह ने कहा कि एनसीआर में जमीन से बिल्डर अवैध तरीके से पानी बर्बाद करने पर लगे हुए हैं। अगर ऐसी होता रहा तो आने वाले 15 सालों में लोगो पानी के लिए तरस जाएगे। इस दौरान सेक्टर अल्फा-1 अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, बिजेन्द्र भाटी, राज सिंह प्रधान, गजेन्द्र प्रधान, अनिल भाटी, परियर्वण प्रेमी विक्रांत तोगड, नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज में प्रधार्नाचाय शिवकुमार शर्मा, टीकम सिंह, राधव, रतिु राज, इश्वर सिंह, निकील कुमार, योगेश भाटी, जितेन्द्र एडवोकेट सोनू भाटी, सुनिल भाटी, विनोद शर्मा, महरचंद भाटी, महेश भाटी, योगेश भाटी मोनू शुक्ला और संगठन लोग मौजूद रहे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.