ग्रेटर नॉएडा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक्टिव सिटीजन टीम के साथ.
आज ग्रेटर नॉएडा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक्टिव सिटीजन टीम के साथ एक बैठक अपने कार्यालय में की। किरायेदार सत्यापन को प्रभावी एवं सरल बनाने उद्देश्य से उन्होंने एक नई योजना बनाई है और अब किरायेदार सत्यापन की जिम्मेदारी मकान मालिक की होगी। इस प्रक्रिया के तहत कोई भी मकान मालिक किराए पर मकान देने से पहले पुलिस सत्यापन फॉर्म भरकर और किरायेदार की समस्त जानकारी अपने आर०डब्लू ० ए के कार्यालय में जमा करेगा। आर०डब्लू ० ए उसकी एक प्रति अपने पास रखेगा एवं उसको सम्बंधित थाने में जमा करेगा। इस प्रक्रिया से आर०डब्लू ० ए के पास भी सेक्टर में रहने वाले समस्त लोगो की जानकारी होगी। जो मकान किराये पर दिए जा चुके है उनके लिए १५ दिन का समय देकर सत्यापन करवाने के लिए कहा जाएगा। इसके सत्यापन फॉर्म आर ० डब्लू ० ए कार्यालय पर उपलब्ध करवाये जाएंगे . इसके लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इसी रविवार को १५ सेक्टरों के आर०डब्लू ० ए अध्य्क्ष एवं महासचिव को जी० एल ० बजाज इंजीनियरिंग कॉलेज में एक बैठक बुलाई गयी है । इस बैठक में सभी को विस्तारपूर्वक इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी जिससे इस मुहीम को सफलतापूर्वक चलाया जा सके।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.