ग्रेटर नोएडा के ओमेगा सेक्टर के पास के नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।

ओमेगा सेक्टर के पास के नाले से सोमवार सुबह तेज बदबू आने के कारण लोगों ने नाले के पास जा कर देखा तो वहां पर पत्थर से दबा शव मिला इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को नाले से बाहार निकालने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या 10 दिन पहले की गई है और व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष है। पुलिस व्यक्ति की पहचान कर रही है। ग्रेटर नोएडा के ओमेगा सेक्टर के पास के नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।

vlcsnap-2014-07-14-13h42m25s37

vlcsnap-2014-07-14-13h42m48s11

vlcsnap-2014-07-14-13h43m08s214

Comments are closed.