ग्रेटर नोएडा स्थित एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का शुभारम्भ कल 02 मार्च, 2014 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव करंेगे

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए कृतसंकल्प हैं। उनकी मंशा के अनुरूप राज्य को तरक्की की ओर ले जाने तथा इसे औद्योगिक रूप से विकसित करने की संकल्पना को साकार करने की दिशा में कल एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर (डी0एम0आई0सी0) परियोजना की पहली अर्ली बर्ड परियोजना ‘एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप’ का शुभारम्भ किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित इस एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का शुभारम्भ कल 02 मार्च, 2014 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव करंेगे। इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्री आनन्द शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय ताज होटल में कल प्रातः सम्पन्न होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि डी.एम.आई.सी. परियोजना के दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र के तहत 740 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित की जाने वाली इस एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप में आधारभूत संरचनागत सुविधाओं का विकास डी.एम.आई.सी. ट्रस्ट तथा उ0प्र0 शासन की ओर से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी के संयुक्त उपक्रम द्वारा किया जाएगा। इस टाउनशिप का विकास 02 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में बुनियादी ढांचे का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे निजी क्षेत्र का निवेश आकर्षित होगा तथा परियोजना की मार्केटिंग में वृद्धि होगी। दूसरे चरण में टाउनशिप के चरणबद्ध विकास के लिए निजी विकासकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस औद्योगिक टाउनशिप का प्राथमिक उद्देश्य नवीनता एवं आर्थिक विकास से जुड़े अग्रणी उद्योगों से युक्त ज्ञान आधारित पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। इसके अतिरिक्त यह टाउनशिप कुशल मानव संसाधन को आकर्षित करके निवेश क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी। इससे विनिर्माण क्षेत्र के रूप में ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी। सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देकर नए व्यवसायों का सृजन तथा विकास को प्रोत्साहित किया जाएगा। उद्योगों और प्रस्तावित/मौजूदा शैक्षिक संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने तथा मौजूदा उद्योगों के मूल्य संवर्धन के साथ-साथ नए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि अर्ली बर्ड परियोजनाओं के क्रियान्वयन से कम समय में पीपीपी माॅडल की परियोजनाएं विकसित होंगी, जिससे जनसामान्य एवं क्षेत्रीय लोगों के समक्ष निवेश क्षेत्र के विकास का माॅडल प्रदर्शित होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। इस एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप परियोजना के अन्तर्गत कार्य करने वाले लोगों के लिए आवास, संस्थागत सुविधाएं, व्यावसायिक सुविधाएं व अन्य अवस्थापना सुविधाएं एक स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना के विकसित होने से अगले तीन दशकों में लगभग 33 हजार करोड़ रुपए के निजी पूंजी निवेश को आकर्षित किया जा सकेगा तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। इससे उद्योग जगत के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था और सुदृढ़ होगी। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप के बन जाने से कुशल मानव संसाधन का सदुपयोग हो सकेगा तथा विनिर्माण और औद्योगिक विकास के क्षेत्रों में तेजी आएगी, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास में तेजी आएगी।

Comments are closed.