डीएम ने आवासीय भवनों का किया निरीक्षण

Galgotias Ad

जिलाधिकारी ने सदर तहसील में बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य अवशेष पाए गए, जिसे शीध्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ 10 बड़े बकाएदारों से वसूली मांग के अनुसार करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी एचएल गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान पाया कि तहसील में 18 आवासीय आवास टाइप-2 तथा 19 आवास टाइप-1 के बने हैं। जिनमें फिनीशिंग का कार्य अवशेष है। उन्होंने निर्माण ईकाई को पत्र भेजकर इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। वसूली कार्य की समीक्षा में पाया कि 10 बडे़ बकायेदारों से वसूली मांग के अनुरूप बहुत ही कम की गई है। जिस पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्य देय वसूली में प्रतिशत कम मिलने पर फटकार लगाई। उन्हांेने निर्देश दिया कि जिन दो अमीनों के द्वारा सबसे कम वसूली की गई है, उनको प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि रजिस्टर-4 में धनराशि जमा है, उसका निस्तारण त्वरित किया जाए। जन सुविधा केन्द्र पर भी लम्बित प्रपत्रों की संख्या अधिक पाई गई। तहसील दिवस में आने वाली शिकायतें 47 लम्बित पाई गई। डीएम ने ने निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटराईज्ड खतौनी कार्यक्रम में 100 प्रतिशत प्रगति पर तहसील स्टाफ की प्रशंसा की। इस मौके पर उप जिला अधिकारी बच्चू सिंह, तहसीलदार कौशल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.