डीयू के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलिज में बेस्ट एनसीसी कैडेट अवार्ड का आयोजन

Galgotias Ad

 डीयू के डॉ. भीम राव
DR. BHIM RAO AMBEDKAR COLLEGE ALUMNI CLUB

रेस में दौड़ने वाला हरेक विनर है- मेजर जनरल सुनील कुमार
– डीयू के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलिज में बेस्ट एनसीसी कैडेट अवार्ड का आयोजन

– दिल्ली बैस्ट कैडेट अवार्ड 2016 का आयोजन

दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब द्वारा “दिल्ली बेस्टकैडेट अवार्ड” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल सुनील कुमार ने सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को पुरस्कृत किया। अंबेडकर कॉलेज के एलुमनी क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सीनियर डिविजन में राजधानी कॉलेज के कैडेट सचिन कुमार, सीनियर विंग में कालिंदी कॉलेज की कैडेट हंसा श्री, जूनियर डिविजन में गीता कॉलोनी स्कूल के कैडेट इरफान अहमद और जूनियर विंग में चिल्ला गांव सीनीयर सेकेंडरी कॉ-एड स्कूल की कैडेट काजल कुमारी ने सभी को पछाड़ते हुए “दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड” अपने नाम किया। पुरस्कार स्वरूप सीनियर कैडेटों को 5100/- रूपये प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह तो वहीं जूनियर कैडेटों को 3100/-रूपये प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल सुनील कुमार ने कैडेटों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही जीवन में हमेशा सीखते रहने को तैयार रहने को कहा।कार्यक्रम का संचालन करते हुए एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने क्लब की गतिविधियों से रू-ब-रू कराते हुए कहाकि क्लब की ओर से कॉलेज के छात्रों के लिए हर महीने एक गतिविधि का आयोजन किया जाता है। जिसका दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड एक अहम हिस्सा है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा ने एनसीसी कैडेटों के अनुशासन और एलुमनी सराहना की। अतिथि के रूप में पहुंचे हिमाशूं कालिया ने कैडेटों को अपना एक लक्ष्य साधने को कहा। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महाजन ने इस मौके पर अपने एनसीसी में बिताये 30 साल पहले के अनुभवों को कैडेटों से साझा किया। निर्णायक मंडली में डॉ. एम एस वत्स, चीफ ऑफिसर पी पी सिंह, मेजर डॉ. एस के कौशिक, अनिल सेरवाल, एलुमनी क्लब के संय़ोजक डॉ. एस एस चावला, अध्यक्ष गिरीश निशाना, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कार्यकारी सदस्य निहाल सिंह, कर्ण कपूर, रहीसुद्दीन रिहान, कपिल शर्मा, डॉ. राजबीर वत्स, डॉ. अरविन्द यादव, विकास मेहता, विजेन्दर बघेल, सौम्या राय, राखी गुप्ता, मनीष कुमार, शायरा, दीपशिखा, विनय वर्मा, अवधेश कुमार, अमन कुमार, पूर्णिमा मलिक, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.