डी एन डी पर एक अजगर साँप रेंगता हुआ राहगीरों को सड़क किनारे दिखा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

डी एन डी पर उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब एक अजगर साँप रेंगता हुआ राहगीरों को सड़क  किनारे दिखा। बाद डी एन डी मैनेजमेंट ने वाइल्डलाइफ पे फ़ोन कर अजगर निकलने की जानकारी दी। कुछ देर में वाइल्ड लाइफ लोग  मौके पर पहुंच गए और काफी मसक्कत के बाद आखिर कार अजगर को पकड़ ही लिया। लेकिन राहत की बात ये  है  की इस अजगर से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वही वाइल्ड लाइफ  की माने तो अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया है और इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जायेगा।  अजगर लगभग 12 फिट लम्बा और लगभग 2 फिट मोटा है वही इस  अजगर को देखने के लिए लोग काफी उत्शुक भी दिखे

 

 

Comments are closed.