प्रेस रिलीज़
माननीय प्रधानमंत्रीजी को कोटि कोटि धन्यवाद. डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल करने के लिए, डॉक्टरों का सम्मान रखने के लिये और उनकी कमी को ध्यान में रखते हुए लिया ऐतिहासिक कदम प्रशंसनीय. नड्डा जी और डॉ महेश शर्मा के हस्तक्षेप और महत्वपूर्ण भूमिका से यह संभव हुआ
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने1.2016 पर जारी को अध्यादेश को 1.6.2016 को मंजूरी दे दी है।
- डॉक्टरों ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा जी, प्रधानमंत्री कार्यालय और कार्मि
एवं प्रशिक्षण विभाग के डॉ जितेंद्र सिंह जी मुलाकात करी ।
- प्रेस संक्षिप्त / सम्मेलन पीजीआईएमईआर में 2016/02/06 पर आयोजित किया जाना निर्धारित है, डॉ आरएमएल
अस्पताल, नई दिल्ली (कमरा सं 104))
प्रिय महोदय / महोदया,
JACSDO (सेवा डॉक्टर संगठन संयुक्त कार्रवाई परिषद) के माध्यम से, जो देश के ग्यारह संगठित और असंगठित सेवा डॉक्टरों जैसे की ; केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा (सीएचएस), भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा (IRMS), भारतीय अध्यादेश स्वास्थ्य सेवा (IOHS), एमसीडी, एनडीएमसी , दिल्ली प्रशासन, ईएसआईसी आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और इस सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने देश के सेवा स्वास्थ्य काडर में समस्याओं को हल करने का पहला कदम उठाया है। वर्तमान में स्वास्थ्य काडर से निजी क्षेत्र व विदेश में डॉक्टरों के पलायन की समस्या है जिससे देश में सरकारी डॉक्टरों की भारी कमी हो रही है।
समान रूप से सेवानिवृत्ति डॉक्टरों की देश भर में आयु 65 साल करने से हमारे कैडर नियंत्रण प्राधिकारी; स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को आत्मनिरीक्षण करने का समय मिलेगा साथ ही साथ सेवा क्षेत्र में डॉक्टरों को बनाए रखने के लिए उपाय व स्थायी समाधान निकलने का समय मिलेगा जिससे राष्ट्र सेवा में मदद मिलेगी।
हम दुख है की 7 वीं वेतन आयोग ने JACSDO के 25 वर्ष के प्रयासों, विभिन्न समितियों की सिफारिशों की उपेक्षा की है।ज्वलंत समस्या यह है की जावेद चौधरी समिति की रिपोर्ट की वैज्ञानिक सिफारिश, जो एनपीए को 25% से 30% परवरिश करना चाहती थी ; सातवें वेतन आयोग ने विडंब और मनमाने ढंग से 20% करने की व एचआरए को मूल वेतन से अलग करने की सलाह दी है। इसलिए JACSDO 7 वीं केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को खारिज करने की अपील करता है।.
लंबित मुद्दों का एक विस्तृत चार्टर भी प्रस्तुत किया गया था जिससे नौकरशाही जो स्वास्थ्य कैडर नियंत्रण प्राधिकरण संभाल रही है, हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री Narindra मोदी जी के द्वारा बनाई गई आशा का माहौल नष्ट ना कर सके।
Dr Rajeev Sood Dr D R Dey
Chairman, JACSDO President, JACSDO
Dean, PGI MER, Dr RML Hospital (M) 9871470029
Consultant and Head
Department of Urology
Dr RML Hospital & PGI MER, New Delhi
(M) 9810005182, drsoodr@gmail.com
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.