तकनीकी युग में नई तकनीकी के मशीनरी की जरुरत: बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक में बोले शिवपाल

Galgotias Ad

 

SHIV PALGREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज इंडिया एक्सपोमार्ट में बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की चौथी बैठक एसोसिएशन ऑफ इंजिनीयरिंग ऑफ  कंट्रैक्टर्स एण्ड बिल्डर्स के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि शिवपाल यादव सिंचाई एवं लोकनिर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  । बैठक में भारत के विभिन्न हिस्सों से बिल्डर्स एवं कंट्रैक्टर्स शामिल हुए। इस दौरान निर्माण कार्य में नई तकनीकी  इस दौरान बिल्डरों को आ रही परेशानी पर विस्तार से चर्चा की गयी, चर्चा के बाद उत्तर प्रदेश के बिल्डर्स ने अपनी समस्या को लोकनिर्माण मंत्री के सामने रखा। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवपाल यादव ने कहा कि …तकनीकी युग में नई तकनीकी के मशीनरी की जरुरत है, देश को दुनिया के मानचित्र में आगे ले जाना है। बीसी इंडिया द्वारा आयोजित प्रदर्शनी और सेमिनार से अच्छे परिणाम निकलेंगे। दुनियां के नक्शें में दूसरे स्थान पर है और क्षेत्रफल में सातवें स्थान लेकिन हमारे पीछे देश के लोग बहुत आगे निकल चुके हैं लेकिन हम अभी भी बहुत पीछे हैं। किसी भी योजना का समय से पूरा नहीं होने से बहुत नुकशान होता है, सरकार की तरफ से पूरा सहयोग रहेगा। किसी भी प्रोजेक्ट का तीन महीने में फाइनेन्स क्लियर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र में भारत दुनिया को छोड़कर आगे बढ़ सकता है। वहीं बैठक में शामिल पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले का सबसे ज्यादा विकास समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुआ है, बीसी इंडिया द्वारा आयोजित शो से यहां के बिल्डर्स को बहुत अधिक फायदा होगा। इस दौरान बिल्डर्स एसोसिएशन पूरे भारत में 150 सेन्टर है, इस दौरान देश के 11 बेस्ट सेन्टर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने बिल्डरों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके बाद शिवपाल यादव ने एक्सपोमार्ट के ग्राउंड ने लगे स्टालों में मशीनों का अवलोकन भी किया। बीसी इंडिया के बिल्डर्स एसोसिएशन के बैठक में पहुंचे सिंचाई एवं लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव से गौतमबुद्धनर के तीनों अथारिटी के चीफ इंजीनियर पर अकूत दौलत मिलने और भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद कार्यवाई नहीं होने पर पूंछे गये सवाल पर शिवपाल सिंह यादव का जवाब ढुलमुल ही रहा है, मंत्रीजी ने कार्यवाई के नाम पर जांच एजेन्सी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पत्रकारों द्वारा पूंछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच एजेन्सी द्वारी कीजा रही है रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जा रही है, वहीं ग्रेटर नोएडा अथारिटी में हर्टीकल्चर विभाग में घोटाले के बाद अधिकारियों को दूबारा बहाल किये जाने पर पूछे गये सवाल को नजर अंदाज कर दिया।

Comments are closed.