दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोशिएशन ने किया डेटा डायरी का विमोचन
3 जनवरी 2017: दिल्ली के इलेक्ट्रिकल व्यापारियों की शीर्ष संस्था दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोशिएशन ने DETA Diary का विमोचन कर एक लाभकारी पहल की है| दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी के अमीर खुसरों सभागार में विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल, विधायिका श्रीमती अलका लम्बा, भाजपा नेता श्री सुमन कुमार गुप्ता, निगम पार्षद श्रीमती सुरेख गुप्ता व श्री प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक श्री नसीब सिंह की उपस्थिति में ‘Unveiling Ceremony’ के दौरान डेटा डायरी के विमोचन हुआ|
श्री राम निवास गोयल ने नव वर्ष की शुभकामनाये देते हुए कहा कि कहा कि व्यापारी समाज की अर्थव्यवस्था की नींव पत्थर है| अगर नींव हिल जाएगी तो देश हिल जायेगा| उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से आह्वान किया कि इस आर्थिक बदलाव के दौर में वापरी अपने लगन, मेहनत व ईमानदारी से नई अर्थव्यवस्था की मजबूत नीव रखेंगे|
एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री भरत आहूजा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद कैशलेस अर्थव्यवस्था के दौर में यह डायरी बेहद लाभकारी सिद्ध होगी| इसमें एसोशिएशन के सभी सदस्यों के का पता, फोन नंबर, ईमेल आदि शामिल है| उन्होंने बताया कि इससे जाना एक ओर सभी सदस्य व्यापार के सिलसिले में एक दूसरे से संपर्क बना सकते है वही निर्माताओं, थोक व्यापारियों, खुदरा व्यापारियों व उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा| अगर एक प्यापरी के पास कोई सामान उपलभ नहीं है तो दूसरे से तुरंत संपर्क कर उपभोक्ता को सामान उपलब्ध करा सकता है|
विमोचन समारोह में देहली मर्केंटाईल एसोशिएशन के निवर्तमान प्रधान श्री सुरेश बिंदल, वर्तमान प्रधान श्री अरुण सिंघनीय के साथ श्री सुभाष गोयल, दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोशिएशन के पूर्व प्रधान श्री प्रभु दयाल जी व श्री बाल किशन जी, श्री उद्धव शारदा आदि अनेक अनेक व्यापारी नेता उपस्थित थे|
कार्यक्रम का संयोजन एसोशिएशन के सचिव श्री रविन्द्र कुमार गुप्ता ने किया| डायरी के संगलन व विमोचन में उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंघल, सहसचिव श्री पंकज महेश्वरी, कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द खुराना, पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री श्री अजय शर्मा व ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया|
सधन्यवाद
केनु अग्रवाल
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.