दिल्ली कमेटी ने रोजगारपरक कोर्स करवाने के लिए कौशल सिखलाई संस्थान खोला

DSC_5447

दिल्ली कमेटी ने रोजगारपरक कोर्स करवाने के लिए कौशल सिखलाई संस्थान खोला

नई दिल्ली (8 दिसम्बर, 2015): नौजवानों को रोजगारपरक कोर्स करवाते हुए बेरोजगारों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बदरपुर में नया कौशल सिखलाई संस्थान स्थापित किया गया है। श्री गुरु हरिकृष्ण वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाईडर इन्स्टीटियूट का उदधाटन कमेटी अध्यक्ष प्रधान मनजीत सिंह जी.के. एवं महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा बदरपुर मंे आयोजित किये गये विशेष गुरमत समागम की समाप्ति के बाद रिबन काट कर औपचारिक तरीके से किया।

विद्यार्थीयों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए जी.के. ने किसी कारण से सिर्फ स्कूली शिक्षा प्राप्त कर सके विद्यार्थीयों के लिए इस संस्थान को मील का पत्थर बताया। आज की मंहगाई के दौर में कम पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगारपरक कोर्स करवा कर अपने पैरों पर खड़ा करने की दिशा एवं कमेटी चुनाव के दौरान शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिल्ली की संगत से कौशल सिखलाई केंद्र खोलने के किये गये वायदे को भी जी.के. ने इस संस्थान की स्थापना से भी जोड़ा। सरकारी योजनाओं का फायदा यहां सिखलाई प्राप्त करने वाले नौजवानों को देते हुए नाममात्र फीस पर कोर्स करवाने का भी जी.के. ने दावा किया। जी.के. ने बताया कि इस संस्थान में कमेटी द्वारा इलैक्ट्रिशीयन, रैफ्रीज्रेशन/ए.सी. एवं इन्फोरमेशन एण्ड कम्यूनिक्ेशन टैकनोलौजी के नाम पर तीन रोजगारपरक कोर्सो को शुरू किया गया है।

सिरसा ने संस्थान के इस समय तीन बैच में 70 बच्चों के दाखिला लेने का जिक्र करते हुए जल्द ही अन्य कोर्स भी संस्थान में शुरू करने का ऐलान किया। सिरसा ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस तरह के कौशल सिखलाई संस्थान खोलने के लिए कमेटी द्वारा की जा रही कोशिशों का भी हवाला किया। सिरसा ने संस्थान में मुस्लिम, एवं ईसाई भाईचारे के बच्चों द्वारा दाखिला लेने पर भी खुशी जताई। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संस्थान के चेयरमैन हरमीत सिंह कालका, मैनेजर हरजीत सिंह जी.के., शिरोमणी कमेटी सदस्य गुरमिन्दर सिंह मठारू, दिल्ली कमेटी सदस्य जीत सिंह, हरजिन्दर सिंह, बदरपुर गुरूद्वारे के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह जस्सा एवं अकाली नेता तजिन्दर सिंह जी.के. एवं विक्रम सिंह मौजूद थे।

Comments are closed.