नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस के कन्वेंशन हॉल में योजना आयोग के सलाहकार एवं पदाधिकारियों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य में बीस हजार कि.मी. सड़कों के उन्नयन एवं सड़कों के समग्र विकास पर प्रस्तुतीकरण देखती राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे। साथ में राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनुस खान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण।

CM SMT. V.RAJE 21.jpg3

Comments are closed.