निठारी काण्ड में कोहली को फासी की सजा निश्चित होने पर पीड़ित के परिजन काफी खुश है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

नॉएडा के बहुचर्चित निठारी काण्ड में कोहली को फासी की सजा निश्चित होने पर पीड़ित के परिजन काफी खुश है लेकिन उनका कहना है की असली ख़ुशी उन्हें जब मिलेगी जब पंढेर को फासी होगी वही पीड़ित परिजन हर उस सिस्टम पे सवाल उठा रहे है जो पंढेर को बरी कर रहा है ये तश्बीरे है निठारी कांड के पीडितो की जिन्होंने अपने बच्चे खोये है और इनकी जुबा पे एक ही बात है की कोहली को फासी और पंढेर को माफ़ी क्यो इस कांड में सबसे ज्यादा पीड़ित निम्न तबके के लोग है जो अपनी रोजी रोटी लिए दिनरात मेहनत करते है और उनके पास इतना पैसा भी नहीं है की वो इस केस को आखरी दम तक लड़े इस लिए उनका कहना है की उन्हें न्याय मिले कही ऐसा न हो की उनकी निगाहे जिस न्याय की आस लगाये हुए है वो आस टूट जाये

 

 

Comments are closed.