नेशनल प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर के 5 स्कटर्स सेलेक्ट

Galgotias Ad
23 मई से 26 मई तक गोवाहाटी असम में आयोजित होने वाली अंडर 14  सब जूनियर राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता  में जिले से 5 रोल बॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है ! जिसमे 4 बालिका रोल बॉल खिलाडी ,1 बालक रोल बॉल खिलाडी सम्मिलित है ! जिसका चयन पत्र  उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ ने गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ के महासचिव व कोच रजनीकान्त ठाकुर को दिनांक 12 मई को मैल के माध्यम से भेज दिया गया है !
रजनीकांत ठाकुर ने जानकारी दी की राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन भारत रोल बॉल संघ के द्वारा आयोजित किया जायेगा !
जिसमे देश भर के 20 राज्यों से अधिक राज्य की रोल बॉल टीमें  हिस्सा लेगी जिसमे बालिका वर्ग व बालक वर्ग दोनों का अलग अलग प्रद्रशन होगा !
इन सब खिलाड़ियों का चयन लखनऊ में आयोजित हुई 3  मई से 5 मई तक अंडर 14 सब जूनियर राज्य रोल बॉल प्रतियोगिता में से हुआ !
जिसमे गौतम बुद्ध नगर की बालिका टीम  उत्तर प्रदेश की चैंपियन बनी थी !
उत्तर प्रदेश राज्य के 22 जिलो से आये 250 से अधिक  खिलाड़ियों में से 12 खिलाडी बालिका वर्ग में 12 खिलाड़ी बालक वर्ग में चुने गए है ! जिसमे बालिका खिलाडी सबसे ज्यादा गौतम बुद्ध नगर से चुने गए है !
जिसके कारण गौतम बुद्ध नगर से चार रोल बॉल बालिका खिलाड़ी का चयन हुआ नाम इस प्रकार है !
१- रिया चौधरी  ‘शूटर खिलाड़ी ‘  (राम ईश इंटरनेशनल स्कूल )
२- रिद्धि बिष्ट  “फॉरवर्ड खिलाड़ी “(एस्टर पब्लिक स्कूल )
३- अनघा प्रभु ‘गोल कीपर ‘        (प्रज्ञान स्कूल )
४- कशिश चौधरी ‘डिफेंडर खिलाडी’ (जी डी गोयनका )
बालक वर्ग में जिले से एक खिलाडी का चयन हुआ है ! जिसके कारण जिले की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी !
५- दीपक कुमार “शूटर खिलाड़ी ” (एम बी एस स्कूल ग्रेटर नॉएडा )
 
ये खिलाडी प्रदेश से चुने गए सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर 16 मई से 21 मई तक आगरा में अभ्यास करेंगे ! 22 मई को आगरा से ही गोवाहाटी असम के लिए रवाना होगी ! 
 
प्रदेश टीम का नेतृत्व करने वाले टीम के कोचों में रजनीकांत ठाकुर भी सम्मिलित रहेंगे ! 
 
इन सभी खिलाड़ियों व उनके माता पिता व कोच रजनीकांतको रोलर स्केटिंग जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नागर ने हार्दिंक बधाईया दी और जीतने के लिए बहुत शुभकामनाये दी ! 

Comments are closed.