नॉएडा में बदमाशो ने घर के अंदर घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 49 थाना इलाके में बदमाशो ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घर के अंदर घुसकर डकैती  की घटना  को अंजाम दिया। .. मामला सेक्टर 49 थाना इलाके के खजूर कॉलोनी का है  जहा पर आमिर नाम के  मीट व्यापारी के घर पर बीती रात बदमाशो ने जमकर धावा बोला ।. ..  बदमाशो ने घर में घुसकर सभी को बंधक बना कर करीब 1 घंटे तक घर में जमकर डकैती की  । बताया जा रहा है की 4 नकाब पॉश  बदमाश घर घुसे और 3 बदमाश बहार खड़े हुए थे और बदमाशो ने घर में घुस कर  घर में मौजूद लोगो को बंधक बना लिया और घर में रखे  20  लाख रूपये के   नगदी , ज्वेलरी  लेकर फरार हो गए । … मोके पर पुलिस ने हालांकि मामले की जांच सुरु कर दी है। ..

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=CyWo2MUQbko&w=420&h=315]

Comments are closed.