नॉएडा हाईटेक सिटी में अब लोगो को पानी की किल्लत को झेलना होगा

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

नॉएडा हाईटेक सिटी में अबतक लोगो को बिजली की किल्लत झेलने पड़ रही है और अब लोगो को पानी की किल्लत को झेलना होगा क्योंकि गंगा वाटर बंद होने जा रहा है गंग नहर की सफाई शुरू होने जा रही है जिससे करीब एक माह तक लोगो को गंगा वाटर से महरूम रहना होगा 5 अक्टूवर से सफाई शुरू होगी नॉएडा में करीब गंगा वाटर के 40 पम्प है और प्रत्येक में 1450 किलो लीटर पानी हमेशा रहता है एक पम्प कही एक पम्प से कई सेक्टरो को सप्लाई होता है पानी प्राघिकरण के जल विभाग के अघिकारियों ने ने सभी पम्प आपरेटरों को आघा घंटा सुबह और आघा घंटा शाम को पानी सप्लाई के आदेश जारी किए है जबकि अभी पानी दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम को पानी सप्लाई  किया जा रहा है

 

 

Comments are closed.