नोएडा के सेक्टर.1 मे युपीपीसीएल के एमडी एण्पीण्मिश्र की आत्मकथा पर किताब लिखी गई

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

नोएडा के कृभको भवन सेक्टर.1 मे युपीपीसीएल के एमडी एण्पीण्मिश्र की आत्मकथा पर लिखी गई किताब सिफर से शिखर तक को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजिक किया गया इस कार्यक्रम मे सपा के प्रोण्राम गोपाल यादवएसासंद प्रमोद तिवारी और शायर मुनव्वर राना ने शिरकत करी कार्यक्रम मे एण्पीण्मिश्र भी मौजुद रहे कार्यक्रम किताब की जमकर तारीफ करी गई ये किताब एण्पीण्मिश्र के जीवन पर लिखी गई है जो की उन्होने खुद ये किताब लिखी हैण्ण्उन्होने इस किताब अपने संघर्ष भरे जीवन को बयान किया है वही प्रोफेसर राम गोपाल ने भी जमकर किताब की तारीफ करी और साथ ही आईएएस अधिकारीय कारीयो को भी आङे हाथो ले लिया प्रोफेसर साहब ने साफ कहा की आईएएस अधिकारीयो को बिजली विभाग का एमडी नही बनाना चाहिए क्योकी उनको बिजली विभाग के बारे मे कोई जानकारी नही होती जिसकी वजह से वो ठीक ढंग से काम नही कर पाते उन्होने ये भी कहा की आईएएस अधिकारी एक होते जाते है जिसकी वजह से कई बार उनसे काम करवाना भी मुश्किल होता है इस बाबत उन्होने मुख्यमन्त्री से भी बात करी थी लेकिन आईएएस अधिकारी एक हो जाते है जिसकी वजह से कुछ हो नही पाता प्रोफेसर साहब ने एण्पीण्मिश्र की भी जमकर तारीफ करी और कहा की ऐसे अधिकारी की वजह से ही जनता सकुन की नींद सो पाती है

Comments are closed.