नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के विकास हेतु ऐनजीवाई इंफ्रा कॉन्क्लेव 2015 का सफल आयोजन

Galgotias Ad

नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के विकास के विभिन्न पहलुओं पर आधारित ऐनजीवाई इंफ्रा कॉन्क्लेव 2015 का आयोजन 3 अप्रैल, 2015 को होटल रेडिशन ब्लू , सेक्टर 18, नोएडा में किया गया.

ग्रेसल मारकॉम और क्षेत्र के नागरिको के इस महत्वपूर्ण आयोजन में नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी, युपीएसआईडीसी, एटीस ग्रुप व ओआरएफ के सहयोग से किया गया.

कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अलोक रंजन जी ने सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की ऐनजीवाई क्षेत्र विकास के नए आयामो को छु रहा है लेकिन फिर भी लोगो के सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास की सम्भावनाओ पर कार्य करने की आवश्यकता है और ऐनजीवाई क्षेत्र में वोकेशनल ट्रेनिंग केन्द्रो को भी खोलना चाहिए. कॉन्क्लेव के अवसर पर ये भी कहा की नया एयरपोर्ट अगर व फीरोजाबाद के बीच बनाया जायेगा. यस भी कहा की कल्चर मंत्रालय भारत सरकार ने ऐनजीवाई क्षेत्र के लिए २५ एकड़ जमीन प्रदान की है जिसका उत्तर प्रदेश सरकार विकास करेगी.

ngy1

श्री एन.पी. सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए ऐनजीवाई क्षेत्र  के निवेश और विकास के लिए भी चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा की छोटे तबके के वर्ग में नौकरियों की सम्भावनाये बढ़ाने के लिए स्मार्ट विलेज के कांसेप्ट को लाने की आवश्यकता है.

अपने अधक्षीय भाषण में, श्री प्रभात कुमार, पूर्व उपराज्यपाल एवं कैबिनेट सचिव ने कॉन्क्लेव के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा की यह आयोजन इसलिए मत्वपूर्ण हो गया है क्योकि केंद्र एवं राज्य सरकारे मिल कर विकास में अपनी सार्थक भूमिका निभा रही है. श्री प्रभात कुमार ने पर्यावरण, स्वस्था और स्वछता को विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.

अपने स्वागत भाषण में, डॉक्टर योगेन्द्र नारायण ने बताया की ऐनजीवाई क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना जल्द ही केंद्र एवं राज्य सरकारों के सहयोग से की जाएगी.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र  के चहुमुखी विकास एवं सम्भावनाओ को समर्पित इस कॉन्क्लेव में मुख्यता:“कौशल विकास व रोजगार के अवसर”, “कला, संस्कृति व पर्यटन संवर्धन”, “सिविल सोसाइटी में ऐनजीवाई की भूमिका”, पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वछता आदि विषयों पर केंद्रित रहा.

ngy2

इस कॉन्क्लेव में विशिष्ट पैनल में भागीदार गढ़मान्य व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है: पूर्व गवर्नर एवं कैबिनेट सेक्रेटरी, श्री प्रभात कुमार, पूर्व सेक्रेटरी जनरल राज्यसभा, डॉक्टर योगेन्द्र नारायण (रिटायर्ड  आईएएस), ऐनजीवाई कन्वेनर श्री त्रिलोक शर्मा, पूर्व पेट्रोलियम सेक्रेटरी भारत सरकार, श्री एस.सी. त्रिपाठी (रिटायर्ड आईएएस), पूर्व सदस्य युपीएससी, श्री पी.के. मिश्रा, पूर्व डी.जी. ऑफ़ फारेस्ट सर्वे ऑफ़ इंडिया, डॉक्टर देवेन्द्र पान्डेय, सोसिओलॉजिस्ट व फाउंडर, सुलभ इंटरनेशनल, डॉक्टर बिन्देश्वर पाठक, सेक्रेटरी टूरिज्म भारत सरकार, डॉक्टर ललित के पंवार, पूर्व एडिशनल सेक्रेटरी लेबर व डी.जी. भारत सरकार, श्री शारदा प्रसाद, डी. एम. गौतमबुध नगर, श्री ऐन.पी. सिंह, आई. जी. मेरठ जोन, श्री अलोक शर्मा, कमिश्नर मेरठ, श्री आलोक सिन्हा, सेक्रेटरी जनरल वर्ल्ड ट्रेवल व टूरिज्म कौंसिल, श्री सुजीत बनर्जी, ऐसीईओ नॉएडा अथॉरिटी, श्री अखिलेश सिंह, नेशनल प्रेजिडेंट क्रेडाई, श्री गीताम्बर आनंद, एटीस ग्रुप, ब्रिगेडियर चितरंजन नरेश सावंत, आर्ट हिस्टोरियन, एम.डी. एलकॉम्पोनिक्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री एस.एन. द्धिवेदी, श्री आर.ऐन. बाथम, साइंटिस्ट व एनवीरोंमेंटलिस्ट, डॉक्टर के.डी. गुप्ता, प्रेजिडेंट सीओऐनऐआरडब्लूऐ, श्री पी.एस. जैन, एमलऐ नॉएडा, श्री बिमला बाथम, कंसल्टिंग एडिटर अमर उजाला, श्री विनोद अग्निहोत्री.

कॉन्क्लेव में बड़ी संख्या में विशिष्ट प्रतिनिधि, टेक्नोक्रेट्स, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारों ने भाग लिया.

VIDEO

NGY INFRA CONCLAVE 2015 , YOGENDRA NARAIN ADDRESS

NOIDA HAS GR8 HISTORIC IMPORTANCE : PRABHAT KUMAR

DR LALIT R PANWAR SECRETARY TOURISM – NGY CONCLAVE

 

Comments are closed.