नौएडा एवं ग्रेटर नौएडा विकास प्राधिकरण एवं नौएडा पुलिस के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर शासन की स्वीकृति

आज दिनांक 28.01.2014 को माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में कैबिनट ने जनपद गौतमबुद्धनगर के नौएडा एवं ग्रेटर नौएडा क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी पुलिस नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए संसाधनों एवं पुलिस बल में वृद्धि किये जाने हेतु नौएडा एवं ग्रे0नौ0 प्राधिकरण एवं जनपद पुलिस द्वारा पूर्व में प्रेषित किये गये प्रस्तावों को सहमति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार वर्तमान में उपलब्ध पुलिस व्यवस्था के अतिरिक्त निम्न संसाधान/थानें/ईकाईयों की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई हैः-
1-अत्याधुनिक कन्ट्रौल रूम-
प्रदेश के 04 अन्य महानगर (कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद तथा गाजियाबाद) में स्थापित किये जा रहे अत्याधुनिक कन्टौल रूम से उच्चीकृत अत्याधुनिक कन्टौल रूम की स्थापना जनपद गौतमबुद्धनगर सैक्टर-14ए स्थित पुलिस कार्यालय में की जायेगी। उक्त कन्ट्रौल रूम की मदद से अपराध की घटनाओं की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही सम्भव हो सकेगी तथा कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था में ही प्रदान किये गये 207 नये वाहनों, 345 उ0नि0, 1694 आरक्षी तथा 345 आरक्षी चालक के माध्यम से तत्काल कार्यवाही सम्भव हो सकेगी। इस व्यवस्था की मदद से जनपद की सीमायें (16 चिहिन्त स्थान) सील की जा सकेगी व निगरानी की जा सकेगी।
2-यातायात प्रबन्धन
1-प्रशासनिक भवन का र्निमाण- प्रशासनिक भवन का र्निमाण कुल 120 वर्गमीटर में किया जायेगा एवं लगभव 180 वर्गमी. में टैªफिक के वाहनों हेतु पार्किग की व्यवस्था की जायेगी।
2-इन्टेलीजेन्ट टैªफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम मय सी0सी0टी0वी0 कैमरे- जाम व अपराध घटित होने की दशा में स्मार्ट सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्वतः आपातकालीन संदेश कन्ट्रौल रूम को प्रेषित करेगा इसके जवाब में जाम की स्थिति में कन्ट्रौल रूम से ही रेड लाईट वाले चैराहों की समयावधि तद्ानुसार स्वयं समायोजन कर जाम की समस्या का निदान करेगा। इसी प्रकार अपराध या दुघर्टना की सूचना कन्ट्रौल रूम को प्रेषित करेगा तद्ानुसार कन्ट्रौल रूम घटनास्थल पर सबसे निकटस्थ पी0सी0आर0 को तत्काल सहायता के लिए भेजेगा।
3-एम चालान व्यवस्था- वर्तमान में प्रचलित टैªफिक नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाले चालान को इस व्यवस्था के द्वारा ओन लाईन चालान की व्यवस्था की गई है।
4-अन्य उपकरण एवं संशाधन
क्र0सं0 नाम उपकरण मात्रा
4 बै्रथ एनैलाज़र 50 अदद
5 हैण्ड हैल्ड स्पीड़ गन 5 अदद
6 टाटा 407 टैªफिक क्यू0आर0टी0 हेतु 02 गाडियां
7 छोटी के्रन 10 अदद
8 क्रेन(मध्यम क्षमता) 06 अदद
9 डिजास्टर मैनेजमेन्ट वैन 03 अदद
10 बैरियर(फोलडिंग) 200 अदद
11 टायर क्लैम्प 100 अदद
यातायात व्यवस्था के सुचारू प्रबन्धन हेतु अतिरिक्त पुलिस बल
01 निरीक्षक यातायात, 15 उ0नि0 यातायात, 100 है0कान्स0, 28 है0कान्स0(प्रो0), 411 आरक्षी यातयात
3- 05 नये पुलिस थानें व फायर स्टेशन (कम्पोसिट पुलिस थाने) की स्थापना
जनपद गौतमबुद्धनगर में निरन्तर बढ़ी रही जनसंख्या एवं तेजी से विकसित होते जा रहे नये सैक्टरों की सुरक्षा के दृष्टिग्त नौएडा क्षेत्रान्तर्गत 02 तथा ग्रेटर नौएडा क्षेत्रान्तर्गत 03 (कुल 05) नये पुलिस थानें तथा नये फायर स्टेशनों की स्थापना की जायेगी, जिनकी का विवरण निम्नवत हैः-
क्र0सं0 नये थाने का नाम स्थापना किये जाने का स्ािापना
1 थाना फेस-3 जनपद के शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत सैक्टर-71 में स्थापित किया जायेगा। थाना क्षेत्रफल कुल 21 वर्ग कि0मी0 होगा तथा जनसंख्या लगभग 65,000 होगी।
2 ईकोटेक-1
जनपद के ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत सैक्टर-ईकोटेक प्रथम में स्थापित किया जायेगा। थाना क्षेत्रफल कुल 55 वर्ग कि0मी0 होगा तथा जनसंख्या लगभग 58,000 होगी।
3 ईकोटेक-3 जनपद के ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत सैक्टर-ईकोटेक-।।। में स्थापित किया जायेगा। थाना क्षेत्रफल कुल 55 वर्ग कि0मी0 होगा तथा जनसंख्या लगभग 55,000 होगी।
4 नाॅलेज पार्क जनपद के ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत सैक्टर-नाॅलेजपार्क-। में स्थापित किया जायेगा। थाना क्षेत्रफल कुल 60 वर्ग कि0मी0 होगा तथा जनसंख्या लगभग 60,000 होगी।
5 एक्सप्रेस-वे जनपद के नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत सैक्टर-128 में स्थापित किया जायेगा। थाना क्षेत्रफल कुल 45 वर्ग कि0मी0 होगा तथा जनसंख्या लगभग 60,000 होगी।

नोटः- प्रत्येक स्थापित होने वाले नये थाने पर लगभग 01 निरीक्षक, 04 उ0नि0 ना0पु0, 19 है0कान्स0, कान्स0 ना0पु0 73, चतुर्थ श्रेणी 03 तथा कन्सोल आपरेटर 03 प्रदान किये गये है।

4- फायर सर्विस-
07 यूनिट वाले 05 नये फायर स्टेशन उपरोक्त 05 थानों के कैम्पस के अन्दर ही स्थापित किये जायेंगे। इस हेतु विशिष्ट रूप से प्रस्तावित उपकरण एवं संयंत्र निम्नवत हैः-

क्र0सं0 प्रस्तावित उपकरण/संयंत्र संख्या
1 वाॅटर टेण्डर टाईप-बी 04
2 फोम टेण्डर 02
3 वाॅटर बाउजर क्षमता 12000 लीटर 02
4 डिजास्टर मैनेजमेन्ट वैन 01
4(1) प्रत्येक फायर स्टेशन की जनशक्ति- एफ0एस0ओ0-01, एफ0एस0एस0ओ0-03, लीडि़ग फायर मैन-07, फायर सर्विस चालक-09, फायरमैन-40, कुक कहार-02, ए0एस0आई0एम0-01
इसके अतिरिक्त जनपद में पूर्व से स्थापित में 04 फायर स्टेशनों का उच्चीकरण किया जायेगा
5-साईबर पुलिस स्टेशन मय साईबर लैब
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन एवं साईबर क्राईम प्रयोगशाला की स्थापना जनपद गौतमबुद्धनगर में की जायेगी।
जिसमे नियुक्त किये जाने वाले पुलिस बल का विवरण निम्नवत हैः-
ए0एस0पी0-01, डी0एस0पी0-02, इन्फोरमेशन टैक्नाॅलाॅजी विशेषज्ञ-01, आई0टी0 प्रशिक्षित सहायक अधिकारी-05, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर-01, निरीक्षक-05, उ0नि0-05, है0कान्स0-05, कान्स0-30

6- फाॅरेन्सिक साईन्स लैब-
इस अत्याधुनिक लैब की स्थापना डिप्टी डायरेक्टर पद के अधिकारी की अध्यक्षता में की जायेगी, जिसके घटनाओं के अनावरण व अपराधों की रोकथाम पर वैज्ञानिक ढ़ग से त्वरित की जा सकेगी।
इस प्रस्ताव की स्वीकृति के उपरान्त जनपदीय नागरिक पुलिस की नाजनशक्ति में वृद्धि निम्न प्रकार होगीः-
क्र0सं0 पदनाम कुल संख्या
1 निरीक्षक 06
2 उ0नि0ना0पु0 380
है0कान्स0 223

कान्स0 2455

इस प्रस्ताव की स्वीकृति के उपरान्त जनपदीय फायर सर्विस की नाजनशक्ति में वृद्धि निम्न प्रकार होगीः-
एफ0एस0ओ0-05, एफ0एस0एस0ओ0-15, लीडि़ग फायर मैन-35, फायर सर्विस चालक-45, फायरमैन-200, कुक कहार-10, ए0एस0आई0एम0-05


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.