प्रदूषण के समाधान :-

Galgotias Ad

प्रदूषण के समाधान :-

1) पानी का छिड़काव करे ।
2) धुम्रपान ना करे
3) घर में पूजा में धूप, अगरबत्ती, मछरों को भगाने वाली अगरबत्ती इस्तेमाल ना करे।
4) अगले तीन दिन हो सके तो गाड़ियों को घर में ही रखे ।
5) घर में छोटे पौधे लगाए ।
6) बाहर पेड़ लगाए।
7) छत पर पानी के कूलर चलाये ताकि वातवारण में हवा और पानी की मात्रा बढे।
8) कूड़ा ना जलाये, कोई जलाये तो उनको भी रोके ।
9) गांव में हो सके तो गैस का प्रयोग करे, लकड़ी वाले चूल्हों का प्रयोग ना करे ।
10) पानी के फव्वारे जो छोटे होते है खेतो ने इस्तेमाल होते है गांव और खुली बस्तियों में इस्तेमाल हो सकते है क्योंकि ये भी वातवारण में नमी बढ़ाते है ।
11) घर में झाड़ू ना लगाए इसकी बजाए गीले पोछे का प्रयोग करे ।
12) कोई इन बातों का उल्लंघन करता दिखे तो जरूर समझाए क्योकि इस समाज और वातावरण पर आपके परिवार का भी हक़ है ।
13) अपने साथियों को जागरूक करे और मिलकर आस पडोस को जागरूक करे क्योकि आपसे एक आम नागरिक से बड़ी सरकार कोई नहीं यदि एक नागरिक ठान ले तो सब कुछ सम्भव है।
14) सबसे अहम कोई ये कहे की तेरे करने से क्या होगा उसकी बात पर ध्यान ना दे बिलकुल आपके शुरुआत करने से ही होगा ।

#एक_क़दम🚶#साफ़_सुथरे_ भविष्य की_ओर….

नोट:- कोई और बेहतर सुझाव हो तो जरूर इसमें शामिल करे या जोड़े और मैसेज को आगे फॉरवर्ड करे।
धन्यवाद
SAAKAR (ngo)

Comments are closed.