बसपा प्रत्याशी सतीश अवाना ने किया नामांकन

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सतीश अवाना उर्फ पप्पू भाई ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पूर्व ग्रेटर नोएडा स्थित मुख्य बसपा चुनाव कार्यालय में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हवन कर अपने क्षेत्र के कुरीतियों को दूर करने की कामना करते हुए ऊपर वाले को याद किया। इसके बाद बसपा के जोन कार्डिनेटर व राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली, पूर्व मंत्री जेवर विधायक वेदराम भाटी, दादरी विधायक सतवीर गुर्जर, सलीम अख्तर पूर्व प्रत्याशी, ओमदŸा शर्मा, प्रदीप भारती जिलाध्यक्ष, बसपा नेता गजराज नागर, सुशील भाटी एडवोकेट, रामशरण नागर एडवोकेट के साथ वो जिला मुख्यालय पहुंचे और सहायक रिर्टनिंग बच्चू सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसे जांच के उपरांत रिर्टनींग आॅफीसर द्वारा स्वीकार कर लिया गया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बसपा लोकसभा प्रत्याशी सतीश अवाना ने विकास कार्य, कानून व्यवस्था, किसानों की 64 प्रतिशत समस्या, आबादी को न तोड़ने को मुख्य मुद्दा बताया जिसे लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा बहन कुमारी मायावती जी ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में जो विकास की गंगा बहायी थी उसे मौजूदा सरकार ने थाम दिया है। बहन जी द्वारा निर्माण कराए गए अस्पताल विश्वस्तरिय गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का निर्माण कराया गया जो मौजूदा सरकार में उपेक्षित हैं। इधर जिला मुख्यालय के बाहर सैकड़ो कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी सतीश अवाना के समर्थन में शांतिपूर्वक मौजूद रहे जिसमें कमल जाटव गौतमबुद्ध नगर प्रभारी, अनिल अवाना एमएलसी, बालकिशन शफीपुर, धीरज सिंह एडवोकेट, महेश गुप्ता एडवोकेट, अजनेश खारी एडवोकेट, विदेश भाटी रिठौरी, कर्मवीर नागर बादलपुर, डा. लोकेन्द्र, सतवीर नागर अट्टा गुजरान, गोपाल अवाना, आजाद सैफी, मेंहदी हसन आदि शामिल थे।

नामांकन के बाद लोकसभा प्रत्याशी सतीश अवाना उर्फ पप्पू भाई द्वारा नोएडा के सेक्टर 31 में मौजूद मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि बहन जी द्वारा मुसलमान भाईयों को 19 लोकसभा सीट से टिकट देकर यह साबीत कर दिया है कि बहन मायावती जी मुस्लिम समाज की सच्ची हितैषी हैं। उसके बाद लोकसभा प्रत्याशी सतीश अवाना उर्फ पप्पू भाई नोएडा सेक्टर 31 स्थित बड़ी मस्जिद में हजारों मुस्लिम भाईयों के साथ जाकर जुम्मा की नमाज अदा की और उन्होंने नमाज अदा के दौरान अमन शांति की ऊपर वाले से अदा की। इस मौके पर आजाद सैफी, बहादर खान, वकील खान, इसलाम सैफी, जमालुद्दीन भाई, शकील भाई, राशीद भाई समेत सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजेद रहे।

Comments are closed.