बुद्धा इंटरनेशनल फॉर्मूला-1 सर्किट की खामोशी एक बार फिर टूटी।

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। बुद्धा इंटरनेशनल फॉर्मूला-1 सर्किट की खामोशी एक बार फिर टूटी। इस बार ट्रैक पर भारी भरकम मॉडिफाइड ट्रकों ने दहाड़ा। टाटा मोटर्स की ओर से आयोजित टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में 6 टन से ज्यादा भार वाले 12 भारी भरकम ट्रक पलक झपकते ही छू मंतर हो गए। टाटा मोटर्स के साथ मिलकर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी टीआईसी ने टी-1 योजना से लेकर उसे हकीकत में बदलने में नया मानदंड स्थापित किया है।
इसमें ब्रिटिष ट्रक रेसिंग के जाने माने चेहरे जिनमे ब्रायन बर्ट, डेविड जेनकिन, डेविड बाल, स्टूयर्ट ओलिवर, बेजामिन हार्न, रिर्चड कोलेट, स्अीवन पोवेल, ओलिवर जेम्स ने भाग लिया। प्रशंसकों के लिए ये मौका बेहद खास था, क्योंकि पहली बार भारत में ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप आयोजित हो रही है। देश में मोटरस्पोट्र्स को बढ़ावा देने की दिशा में ये एक छोटा सा कदम है, क्योंकि भारत वैश्विक मोटर-रेसिंग में अपनी दखल बढ़ा रहा है। इसमें 12 मॉडीफाइड टाटा प्राइमा ट्रकों ने हिस्सा लिया। जिनकी ताकत 370 हॉर्सपावर और उच्चतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी। भारत में आयोजित हो रही इस पहली ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप को एफआईए (फेडरेशन इंटरनेशनले डे ऑटोमोबाइल) और एफएमएससीआई (द फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोट्र्स क्लब ऑफ इंडिया के कैलेंडर में शामिल है। इस कार्यक्रम का प्रबंधन टीआईसी कर रही है। टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन मद्रास मोटर स्पोट्र्स क्लब ऑफ इंडिया (एमएमएससीआई) कर रही है। इसमें बीटीआरए (ब्रिटिश ट्रक रेसिंग एसोसिएशन) के सुरक्षा और प्रदर्शन मानदंडों का इस्तेमाल हो रहा है। हर ट्रक टीम का मालिक एक मुख्य प्रायोजक है। कार्यक्रम के दौरान 12 रेस आयोजित की गई, जिनमें ट्रक प्राइमा रेसिंग ट्रक, कमर्शियल और यात्री वाहन शामिल हुए। ट्रक डाइवरों में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विदेशी ड्राइवर शामिल हैं, जिन्हें इसी कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित किया गया है। टाटा मोटर्स टी-1 ट्रक रेसिंग कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भव्य शुरुआत और शानदार समापन कार्यक्रम होंगे। इनमें मीका, सलीम सुलेमान, शिवमणि और संजय शेट्टी ट्रूप के डांसर और कई अन्य फिल्मी हस्तियां शामिल हुई। डिजाइनर मनीष अरोरा कुछ ट्रकों पर कलाकारी की। कमिंस, वैबको, जेके टायर्स, कैस्ट्रोल और एसेंचर इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजकों में शामिल हैं। वहीं टाटा स्टील, सेटको ऑटोमोटिव, आरएसबी ग्रुप और टीआरडब्ल्यू स्टीयरिंग सिस्टम्स सहयोगी आयोजकों में शामिल हैं। टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में दो बार के ब्रिटिश ट्रक रेसिंग चैंपियन, स्टीव हॉर्न भी शामिल हुए, जो ट्रक रेसिंग में सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय से ट्रक रेसिंग ड्राइवर रहे हैं। स्टीव हॉर्न भारत में होने जा रही पहली ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में अहम भूमिका निभाई।

Comments are closed.