भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और काले-धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही मुहिम को अपना आशीर्वाद व समर्थन देने के लिए देश की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि कभी-कभी एतिहासिक फैसलों पर देश की जनता की पसंदगी-नापसंदगी मापने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को जब 500 व 1000 के पुराने नोट रद्द करने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने घोषणा की, उसी दिन से काले-धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र की भाजपा सरकार की इस मुहिम को देश की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि तमाम परेशानियों के बावजूद देश की जनता वर्षों से देश में चली आ रही काले-धन के कारोबार से मुक्ति के लिए बढ़-चढ़ कर इस मुहिम में अपना योगदान दे रही है और लाइनों में थोड़ी देर के लिए खड़े रहने को भी तैयार है, सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों के सर्वे में भी इस तथ्य की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, इसके अलावे इस फैसले का एक और परीक्षण हुआ है, 8 नवंबर के बाद दो राज्यों, महाराष्ट्र और गुजरात में स्थानीय निकायों के चुनाव हुए। उन्होंने कहा कि जो लोग, जो विपक्षी पार्टियां अभी तक ये कह रहे थे कि गाँवों में बहुत दिक्कत है, वहीं इन दोनों राज्यों के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे विरोध करने वालों को आईना दिखाने वाले हैं।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में 147 नगर परिषद के लिए चुनाव हुए, इसमें डायरेक्ट नगर अध्यक्ष का चुनाव होता है। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर 2011 में चुनाव हुआ था, तब भाजपा के मात्र 8 नगर अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हमें अद्भुत सफलता हासिल हुई है, भाजपा के 52 नगर अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि ये इलाके कांग्रेस और एनसीपी के गढ़ हुआ करते थे लेकिन आज तस्वीर बदल गई है, 147 नगर परिषद् में जो चुनाव हुए, वहां पहले भाजपा के केवल 298 सदस्य हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि इस बार 298 के मुकाबले 980 सीटों पर हम विजयी हुए हैं, अन्य पार्टियों की सीटें काफी घट गई हैं, इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त मतों के प्रतिशत में भी भारी ईजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उसी दिन टवीट करके हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र यूनिट को बधाई दी थी और आज पूरे भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल ने महाराष्ट्र भाजपा यूनिट को जोरदार ढंग से बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम साफ़ दर्शाता है कि देश की जनता को विपक्षी दलों द्वारा कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम की मुखालफ़त पसंद नहीं है, देश की जनता इस निर्णय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ एकजुट हो खड़ी है।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि महाराष्ट्र की ही तरह गुजरात में भी दक्षिण गुजरात की कुछ नगर पालिकाओं के चुनाव हुए, सौराष्ट्र में तहसील पंचायत के और उत्तर गुजरात में जिला परिषद् के उप-चुनाव हुए, यहाँ के परिणाम भी अद्भुत हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ 8 नवम्बर के बाद, 125 सीटों पर चुनाव हुए, इसमें भाजपा की 64 सीटें थी जो अब बढ़कर 109 हो गई है, कांग्रेस की सीटें अब 52 से घट कर मात्र 17 रह गई हैं। उन्होंने कहा कि अब तो विपक्षी पार्टियों को जनता का रुझान समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनावों में ऐसे ही नतीजे देखने को मिलेंगें। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 8 नवंबर के बाद त्रिपुरा में जो उप-चुनाव हुए उसमें भी भाजपा कांग्रेस को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुँची है, मत प्रतिशत में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

संसद में पेश हुए इनकम टैक्स संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ पर यह समझने की जरूरत है कि यह बिल कालेधन को सफेद करने वाला बिल नहीं है, यह तो तिजोरियों में बंद कालेधन को बाहर निकालकर और उसे बैंक में लाकर गरीब-कल्याण के कार्यों में खर्च के लिए लाया गया बिल है।

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

Leave A Reply

Your email address will not be published.