भारती को भारतीय संस्कृति से सबक लेने की ज़रूरत

दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के द्वारा खिड़की एकस्टेंशन गांव में अपने मंत्री पद का कथित तौर पर दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान मनजीत सिंह जी.के. ने उन्हें भारतीय धर्म एवं संस्कृति को अपने आचरण में समेटते हुए महिलाओं का सम्मान करने की अपील की है।
सिखो के पहले गुरू गुरूनानक देव जी की बाणी के सार का उल्लेख करते हुए जी.के. ने कहा कि हमें गुरू साहिब ने राजाओं की जननी औरत को बुरा नही कहने की प्ररेणा दी है परन्तु भारती अफ्रीकी मूल की महिलाओं का आर्चरण संदिग्ध साबित करने के लिए महिलाओं को सविधान द्वारा तैय किए गए कानूनी मानको को तोडकर रात के अंधेरे में सार्वजनिक स्थार पर हंगामा खडा करने से भी नही चुके।
दिल्ली पुलिस को इस घटनाकम्र के आरोपीयों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग करते हुए जी.के. ने नशा मुक्ति एवं स्त्री सशक्तीकरण के लिए दिल्ली की सभी नागरिक कल्याण संस्थाओं को गुरूद्वारा कमेटी की तरफ स सकारात्मक सहयोग देने की पेशकश की भी है। उन्होंने भारती के अभद्र व्यवहार के कारण देश की छवि अंतराष्ट्रीय स्तर पर खराब होने का भी दावा किया है।

Comments are closed.