भारत जोड़ो क्रांति दिवस एवं “सामाजिक एकजुटता एवं युवा रोज़गार यात्रा 09 August,2014 at 10 am, HUDA City Centre,Gurgaon

Galgotias Ad

भारत जोड़ो क्रांति दिवस एवं “सामाजिक एकजुटता एवं युवा रोज़गार यात्रा” at HUDA City Centre (in front of Station Entry parking opposite Max Hospital)on 09 August,2014 at 10 am.

The “सामाजिक एकजुटता एवं युवा रोज़गार यात्रा” will start from Huda City Center to theDivisional Commissioner’s office,civil lines, Gurgaon and move via IFFCO chowk, MDI chowk,Kalayni Hospital,Mahaveer chowk,Mor chowk and will finally culminate after submitting a Memorandum (AS GIVEN BELOW) to the Divisional Commissioner, Gurgaon for onward submission to the the Hon’ble Prime Minister of India Sh.Narendra Modi and the Hon’ble Chief Minister Sh.Bhupender Singh Hooda for their necessary action to implement the genuine demands at the earliest.

Thanks.

Dr.V.K.Chadha
National President
“सर्व मानव समाज”(SMS)

(M) 9717528833

Memorandum of SARVA MANAV SAMAAJ “सर्व मानव समाज” (SMS),a newly formed political party, to be submitted to The Divisional Commissioner, Gurgaon on 09 August,2014,the day being celebrated by the party as “भारत जोड़ो क्रांति दिवस”

मानव रचना सर्वोच्य है, इस सर्वोच्य रचना को अलग-अलग श्रेणियों में बांटने वाले ,भेदभाव पैदा करने वाले और सर्व मानव समाज (SMS) के सदस्यों को समाज में अपमानित करने वाले SC,ST,OBC,BC और GC जैसे “अपमानजनक सामजिक टैग्स” तुरंत संविधान से हटायें जाये !

बिना किसी जाति,धर्म और क्षेत्र के भेदभाव के देश में 12,500 रुपये तक प्रति माह आये वाले सभी गरीब परिवारों को गरीबी रेखा के नीचे घोषित किया जाये !

बिना किसी जाति,धर्म और क्षेत्र के भेदभाव के 12,500 रुपये तक प्रति माह आये वाले सभी गरीब परिवारों को a) सभी BPL सेवाएं दी जाएँ! b) लगभग 90% ग्रुप-डी की सभी सरकारी नौकरीआं इन गरीब परिवारों के बच्चों को दी जाएँ ! c) शिक्षा के अधिकार नियम (RTE) का दायरा बढ़ाया जाये और गरीब बच्चों को 6-14 वर्ष तक ही नहीं ,ग्रेजुएट स्तर तक मुफ्त पढ़ाया जाये ! d) गरीब परिवारों के लिय देश के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में विशेष OPD की व्यवस्था की जाये !

देश के करोड़ों युवओं को अधिक से अधिक रोज़गार देने की दिशा में उच्च शिक्षा और उच्च न्यायपालिका में रिटायरमेंट की उम्र घटा कर 60 वर्ष और शेष सभी नौकरिओं में तुरंत 55 वर्ष की जाये!

देशवासिओं को रहने के लिए स्वच्छ और साफ़ वातावरण दिया जाये !

सभी प्रांतों और केंद्रीय शाषित प्रदेशों के सभी छोटे बड़े शहरों में 100% सीवर डाले जाएँ और पर्याप्त STP लगवाएं जाएँ !

आज अपने ही देश में, करोड़ों गरीब और आम लोग मजबूरी में ,एक डर के साये में, गर्मी, सर्दी और बरसात में, अपना आत्मसम्मान खोते है और अपने आप को अपमानित महसूस करते हैं जब उन्हें प्रतिदिन, शौच के लिए कुत्तों और सूअरों के साथ रेल लाइन्स के पास या खेतों में बैठना पड़ता है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है ! हम चाहतें हैं कि पूरे देश के सभी प्रांतों और केंद्रीय शाषित प्रदेशों के सभी गाँवों में ,गाँवों की आबादी के अनुसार कॉमन सेप्टिक टैंक्स बनवाए जाएँ और प्रत्येक घर के शौचालयों को इस कॉमन सेप्टिक टैंक से जोड़ा जाये तांकि हमारे देश के करोड़ों गरीब और आम लोगों को शौच के लिए, स्वछता के साथ-साथ, रोज़ाना अपना आत्मसम्मान तो न खोना पड़े ! कॉमन सेप्टिक टैंक्स के रख रखाव की ज़िमेदारी सरपंचों को दी जाये !

डॉ विनय कुमार चड्ढा डॉ वी के सिन्हा CA राजेश कुमार अग्रवाल

राष्ट्रीय अध्यक्ष,SMS राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,SMS राष्ट्रीय सचिव एवं खजांची,SMS

Comments are closed.