भारत विरुद्ध कोरोना युद्ध – सहभागी योद्धा ओंको शत-शत नमन – भारत के एक जन सेवक के मन क़ी बात

Galgotias Ad

हमारी माँ भारत की कोख अत्यन्त उर्वर है, जिसने सनातनकाल से ही न जाने कितने दानवीरों व पुण्यकर्मा महापुरुषों को जन्म देकर बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करके खड़ा किया है ।

ग्रेटर नोएडा टाउनशिप में जहाँ इतने अच्छे स्वनामधन्य पुण्यकर्मा लोग हाथ आगे बढ़ाकर अपनी दानवीरता प्रमाणित करते हुए इतने सक्रिय दिख रहे हैं, न केवल यह अभूतपूर्व एवं अद्भुत है, अपितु देश के अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायी भी है, ऐसे कल्याणकारी विचार के लोगों के रहते कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता है । इस समय नवरात्र के बावजूद मन्दिर/मस्जिद/गुरुद्वारा/ गिरजाघर इस महासंकट के कारण Social distancing बनाये रखने के उद्देश्य से बन्द हो गये हैं, और परमात्मा इन्हीं रूपों में या तो सड़क पर अथवा अस्पताल में परेशान लोगों को प्रत्येक प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए नजर आ रहे हैं, इनके जोश, उत्साह एवं इनकी सर्वजनहितकारी सात्विक भावना को हम सभी शत-शत नमन करते हैं और सभी से यह निवेदन भी करते हैं कि ऐसी पुण्य सेवा अर्पित करते समय स्वयं भी अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति निरन्तर सजग रहें, डेढ़ मीटर दूरी बनाकर ही कोई सामग्री-वितरण करें, मास्क व दस्ताने का निरन्तर प्रयोग करें, कोई भी वितरण सम्पन्न होते ही हाथ को Sanitize करें, जो लोग सामग्री तैयार करने व पैकिंग आदि में अपना योगदान दे रहे हैं, वे भी इन गाइडलाइन का कृपया अनुसरण करें । सारे कार्य सम्पन्न करने के बाद जितनी बार घर जायँ, उस समय पहने हुए अपने कपड़े तत्काल वाश में डालें, यथासम्भव बाल, चेहरा, हाथ-पाँव विधिवत् Sanitize करने के बाद ही अपने घर में कोई वस्तु स्पर्श करें, क्योंकि आप जैसे लोगों का स्वस्थ एवं ऊर्जावान् बने रहना इस देश व समाज के लिए बहुत आवश्यक है, जिस प्रकार जनसैलाब बाहर से आकर गत दो दिनों में यहाँ से गुजरते हुए बाहर की ओर प्रस्थान किया है, वह निश्चय ही हम सभी को और भी सतर्क कर देने वाला एवं चिन्ता में डालने वाला है, कल से आज तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में अनेक नये मरीज चिह्नित हुए दर्शाये जा रहे हैं, यह हम सभी के लिए Alarming है ।

कल्याणकारी मिशन में लगी पूरी टीम व सभी नागरिकों को उन्हें सदैव स्वस्थ एवं दीर्घायु बने रहने के लिए हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ

कृष्ण कुमार गुप्त, IAS,
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,
GNIDA.

Leave A Reply

Your email address will not be published.