मतदाता दिवस पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

आगामी 25 जनवरी को जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी (प्रषासन) संजय चैहान की अध्यक्षता में कलैक्टेªट में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
एडीएम संजय चैहान ने ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी मतदाताओं को वोट का महत्व बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्सपो मार्ट से परी चैक जगत फार्म होते हुए ईषान काॅलेज तक एक बृहद मषाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए तहसीलदार सदर कौषल कुमार को नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। सभी कालेजों के प्रतिनिधियों को इस आयोजन में सहयोग करने की अपील की गई है। बैठक में षारदा यूनिवर्सटी, जीएल बजाज, आईटीएस, वैक्सन व बिमटैक कालेजों के प्रतिनिधियों ने आष्वस्त किया कि मषाल जुलूस में उनके कालेजों के 100-100 छात्र भाग लेंगे। इस अवसर पर काॅलेजों में मतदाता दिवस की षपथ कार्यक्रम, स्लोगन राईटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संजय चैहान ने सभी उप जिलाधिकारियों को विषेषकर युवा मतदाताओं को षपथ दिलाने का निर्देष दिया और साॅस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन करने का निर्देश दिया है। उप जिलाधिकारी दादरी राजेष कुमार यादव के नेतृत्व में 25 जनवरी को नोएडा स्टेडियम में आयोजित कराया जाएगा। आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी दादरी राजेष कुमार यादव, सदर बच्चू सिंह तथा जेबर अंजू लता, जिला क्रीड़ा अधिकारी मुद्रिका पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकिषन षर्मा, इंजीनियरिंग काॅलेजों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.