महिला मेडियाकर्मियो के लिए विशेष

Galgotias Ad

🚌🕰👍🏻 महिला मेडियाकर्मियो के लिए विशेष जानकारी। आप जानती ही है कि इंद्रप्रस्थ प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया की और से plastic surgery and skin check up कैंप 20 और 21 दिसंबर को लगाया जा रहा है। 20 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लास्टिक सर्जरी का कैंप होगा और 21 दिसंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक SKIN check up कैंप होगा। इन दोनों कैम्प्स में वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम्स उपचार करेंगी। इन दोनों कैम्प्स में आने वालो के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। आप हमारी महिला टीम की किसी भी सदस्या के पास अपनी डिटेल पोस्ट कर सकती है। आपको बताना होगा की आप किस कैंप में आ रही है। आपको हॉस्पिटल के 3 नंबर गेट से प्रवेश करना है। वहा से सीधा opd Block है। उस ब्लाक की 7 वी मंज़िल पर डॉक्टर्स की टीम होगी, जो कैंप में आने वाली मेडियाकर्मियो को परामर्श और उपचार करेंगी। जरुरत के अनुसार medicine भी निशुल्क वितरित की जाएंगी। यदि आप कैंप में आ रही है, तो हमारी महिला टीम की किसी भी member से संपर्क करे। नरेंद्र भंडारी

Comments are closed.