माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ म ुहूर्त को करें पूजा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा में 30 अक्टूबर, 2016 दीपावली पूजन (दिवाली 2016) मुहूर्त
श्री महालक्ष्मी पूजन (लक्ष्मी पूजन) व दीपावली (दिवाली 2016) का महापर्व कार्तिक कृ्ष्ण पक्ष की अमावस्या में प्रदोष काल, स्थिर लग्न समय में मनाया जाता है. धन की देवी श्री महा लक्ष्मी जी का आशिर्वाद पाने के लिये इस दिन लक्ष्मी पूजन करना विशेष रुप से शुभ रहता है.

वर्ष २०१६में दिपावली (दिवाली 2016) , ३० अक्टूबर, रविवार के दिन की रहेगी. इस दिन चित्रा/स्वाती नक्षत्र है, इस दिन प्रीति योग तथा चन्दमा तुला राशि में संचार करेगा. दीपावली में अमावस्या तिथि, प्रदोष काल, शुभ लग्न व चौघाडिया मुहूर्त विशेष महत्व रखते है. दिपावली व्यापारियों, क्रय-विक्रय करने वालों के लिये विशेष रुप से शुभ मानी जाती है.
दिपावली पूजन में निशिथ काल का प्रयोग कैसे करें

धन लक्ष्मी का आहवाहन एवं पूजन, गल्ले की पूजा तथा हवन इत्यादि कार्य सम्पूर्ण कर लेना चाहिए. इसके अतिरिक्त समय का प्रयोग श्री महालक्ष्मी पूजन, महाकाली पूजन, लेखनी, कुबेर पूजन, अन्य मंन्त्रों का जपानुष्ठान करना चाहिए.

Comments are closed.