मेवाड़ में जाॅब फेस्ट आयोजित, 480 छात्रों का हुआ चयन

Galgotias Ad

mi

मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित दो दिवसीय जाॅब फेस्ट में 480 विद्यार्थियों को आठ कंपनियों ने चुना। इन्हें फाइनल इंटरव्यू में चुनने के बाद नौकरी दी जाएगी। जाॅब फेस्ट दिल्ली की सीड इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस फेस्ट में कुल आठ कंपनियों के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के कई प्रकार से इंटरव्यू लिये। ये आठ कंपनियां थीं- केनवेरा डिजीटल, इंटरम साॅल्यूशन, अल्ट मैट्रिक्स, एचकेजी राॅक्स, रेलीगियर, एचडीएफसी इर्गो, कारवाले व गाॅया टेक्नोलाॅजी कंपनी। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया व निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने दीप जलाकर जाॅब फेस्ट की शुरुआत की। इस मौके पर त्रिलोक सिंह, आशीष पांडे, अम्बुज शर्मा आदि मौजूद थे। जाॅब फेस्ट बीसीए व एमसीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों के इंटरव्यू हुए।

Comments are closed.