रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा फ्लेट बॉय र्स एसोसिएशन के साथ

Galgotias Ad

नोएड़ा आज इंदिरा गांधी कला केंद्र में रेरा रियल एस्टेट बिल 2016 पर रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन के साथ ही नोएड़ा की अन्य एसोसिएशन व सोसाइटी के प्रतिनिधि के साथ विस्तृत चर्चा की नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के लाखों फ्लेट बॉयर्स की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि दस साल से आज भी फ्लेट बॉयर्स सड़कों पर है और बिल्डर बॉयर्स के पैसों को दूसरी जगह ट्रांसफर कर न प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है न बॉयर्स को संतुष्ट भरा जबाब दे रहे है,

रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम रेरा बिल फ्लेट बॉयर्स के लिए राम वाण है लेकिन देखने मे यह प्रतीत होता है रेरा बिल का सही देखरेख न होने के कारण रेरा बिल का बिल्डरों द्वारा गलत उपयोग ज्यादा हो रहा है, आपसे विनम्र निवेदन है लाखों फ्लेट बॉयर्स की समस्याओं को देखते हुए नोएड़ा, ग्रेटर नोएडा में ऑफिस बनाकर फ्लेट बॉयर्स सेल बनाकर जल्द समस्याओं का निपटारा कराए
1 रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम रेरा के अंतर्गत प्राधिकरण बिल्डरों को एफएआर देने पर विचार कर रहे है नोएड़ा शहर की हालत अब नही है कि वो हजारों लोगों का बोझ सह पाए, एफएआर देने बड़ी जटिल समस्याए उत्पन्न हो जाएगी, अभी भी सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है, पार्किंग एक बड़ा मुद्दा है शहर के लिए ।

2. रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम (रेरा) में शिकायत करने के लिए हजार रुपये बॉयर्स को देने पड़ते है, आपसे अनुरोध है कि बॉयर्स से रेरा वेबसाइट पर शिकायत करने की फीस को मांफ किया जाए
3. बिल्डर रेरा को अपने मुताबिक गलत इस्तेमाल कर रहे है जिस बॉयर्स को बिल्डर पोजेशन देने के लिए 2016 में प्रतिबद्ध था, रेरा लागू होने के बाद बिल्डरो ने उन प्रोजेक्टो की तिथियों में अपने अनुसार बदलाव कर क्रमश
2017, से 2024 तक लेकर गए है एक ही प्रोजेक्ट को फेस वाइज दिखकार 10 प्रोजेक्ट बनाकर काम कर रहे है उन बॉयर्स की क्या गलती है जो 10 साल से घर के इंतजार में है ।

4. रेरा बिल सरकार ने लागू तो कर दिया लेकिन जो आदेश रेरा का आता है वह बिल्डर मानता नही, बिल्डर कहता है रेरा के ऑर्डर को हाईकोर्ट में चेलेंज करेगा, फिर रेरा कानून का अस्तित्व क्या रहा जब बॉयर्स ने हाईकोर्ट में ही जाना था, आपसे विनम्र निवेदन है कि एक कमेटी नोएड़ा में बनाकर प्राधिकरण मे पूरी तरह रेरा कानून को लागू कराया जाए तथा सभी को पालन करने के निर्देश दिए जाए और अगर कोई बिल्डर इसका पालन नही करता है तो प्राधिकरण उस बिल्डर पर सख्त कार्यवाही करे, रेरा को डिनोटिफाइड करके जो सेन्ट्रल सरकार ने रेरा बिल बनाया था वही लागू किया जाए जिससे पुराने खरीददारों को फायदा मिल सके ।

5. फ्लेट बॉयर्स का प्रतिनिधित्व करने के नाते नेफोमा को रेरा कमेटी का सदस्य नियुक्ति किया जाए जिससे हम समय समय पर आपको हर तथ्य और बिल्डरों द्वारा किए जा रहे अवैध कार्यों से आपको अवगत कराकर मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे भरस्टाचार मुक्ति भारत का हिस्सा बन लाखों फ्लेट बॉयर्स को न्याय दिला सकें ।
मीटिंग में राजीव निझावन, श्रुति भाटिया, आजिम अली खान, अरबिन्द जैन, राशिद सिद्दीकी, आसिम खान, चक्रेश जैन, उपकार सिंह, कर्नल पी चन्द्रा, विक्रम सेठी, निरंजन ढींगरा आदि बॉयर्स ने भाग लिया ।

अन्नू खान

अध्यक्ष
नेफोमा – नोएड़ा एस्टेट फ्लेट ओनर्स मेन एसोसिएशन
9716025786
16/8/2018

Leave A Reply

Your email address will not be published.