रोडवेज विभाग में कंडक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू

नोएडा और ग्रेटर नोएडा रोडवेज विभाग में कंडक्टरों की खासी कमी है। जिसे भरने के लिए विभाग ने शासन से अनुमति मांगी थी, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। जिले में 40 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग ने आवेदन मांगा है।
ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम सतेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि नोएडा और गे्रटर नोएडा डिपो में कंडक्टरों की भारी कमी है। दोनों स्थानों पर 70 कंडक्टरों की कमी है। जिसे भरने के लिए विभाग ने यूपी रोडवेज विभाग के एमडी से अनुमति मांगी थी। एमडी ने 40 पदों को भरने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों को एनसीसी, होमगार्ड, मृतक आश्रित और पीआरडी के जवानों से भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे अलग किसी को नहीं रखा जाएगा। सभी भर्तियां नोएडा स्थित कार्यालय से की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक ही आवेदन किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.