वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट के साथ रे ल बजट भी पेश करके जनता को लुभाने कोशिश की ,

Galgotias Ad

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश के दौरान रेल बजट भी पेश किया. रेल बजट में कोई बड़ी लोकलुभावन योजना का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर है. अब ऑनलाइन टिकट बुक करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा.

अभी तक अगर कोई भी व्यक्ति IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करता था तो उसे एयर कंडिशनर वाली टिकट के लिए 40 रुपये देने होते थे, वहीं स्लीपर क्लास की टिकट के लिए 20 रुपये का सर्विस चार्ज लगता था. मतलब सरकार के इस ऐलान के बाद आम आदमी को ये चार्ज नहीं देना होगा.

इस फैसले से साफ है कि सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार इस प्रकार का ऐलान किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार IRCTC अपने रेवेन्यू का तीसरा हिस्सा सर्विस चार्ज से इक्कठा करता है.

5 मिनट में सिमट गया पूरा रेल बजट, जानें क्या है खास.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट के साथ ही रेलवे के लिए खर्च और योजनाओं का ऐलान किया. आम बजट के साथ कई सालों बाद पेश हुए रेल बजट में कुछ खास नजर नहीं आया. जेटली ने इसे चंद मिनटों में ही समेत दिया. हालांकि सुधार के लिए कई तरह के ऐलान किए गए हैं. इस बार का रेल बजट पिछले के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ा है.

जानिए जेटली ने रेलवे बजट में क्या किए ऐलान किए हैं….

– रेल संरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड

– 2020 तक मानव रहित क्रासिंग पूरी तरह खत्म

– रेलवे विकास के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़

– स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन

– रेलवे में स्वच्छता, सुरक्षा पर जोर

– 3500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी

– 7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें

– IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा

– 500 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

– 2019 तक बॉयो टॉयलेट

– IRCTC अब शेयर बाजार का हिस्सा होगी, रेलवे से जुड़ी तीन कंपनियां शेयर बाजार में शामिल होंगी.

– क्लीन माई कोच सेवा की शुरुआत की जाएगी

-मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी

-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी

-कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार
-मेडिकल PG कोर्स में 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी।

बजट 2017: IRCTC से टिकट बुक कराने पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड की घोषणा

गुजरात और झारखंड में खुलेंगे AIIMS

मेडिकल पीजी कोर्स में 5000 सीटे बढ़ाई जाएगी

महिला बाल कल्याण विकास के लिए184632 करोड़

उच्च शिक्षा के लिए UGC में सुधार किया जायेगा।

देश में टेक्स बचाने वालो की संख्या ज्यादा।

भगोड़े आर्थिक अपराधियो की सम्पति जब्त की जायेगी।

रक्षा बजट 2लाख74हजार करोड़।

भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा

डाकघरों में बन सकेंगे पासपोर्ट

मध्य वर्ग को लाभ ,सस्ता घर देने का प्रयास

बजट 2017: IRCTC से टिकट बुक कराने पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड की घोषणा

गुजरात और झारखंड में खुलेंगे AIIMS

मेडिकल पीजी कोर्स में 5000 सीटे बढ़ाई जाएगी

महिला बाल कल्याण विकास के लिए184632 करोड़

उच्च शिक्षा के लिए UGC में सुधार किया जायेगा।

देश में टेक्स बचाने वालो की संख्या ज्यादा।

भगोड़े आर्थिक अपराधियो की सम्पति जब्त की जायेगी।

रक्षा बजट 2लाख74हजार करोड़।

भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा

डाकघरों में बन सकेंगे पासपोर्ट

मध्य वर्ग को लाभ ,सस्ता घर देने का प्रयास

Comments are closed.