समाजवादी के एक अधिवेसन मे राष्ट्रीय अध्यक ्ष बनते ही अखिलेश यादव ने सपा नेता शिवपाल याद व और अमर सिंह को पार्टी से बहार का रास्ता दिखा या ,

Galgotias Ad

समाजवादी पार्टी मे चल रहे अंतरकलह से फिर आज एक नया मोड़ आया । जिसमे अखिलेश यादव की नेतृव मे एक अधिवेसन बुलाया गया और इस अधिवेसन मे सेकड़ो लोगो और तमाम नेताओ और रामगोपाल यादव के समर्थन मे एक एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी को काफी दिनों से नुकसान पूछा रहे , और आने वाले समय मे सत्ता की चाबी अपने हाथ मे रखने वाले सपा नेता शिवपाल यादव और पार्टी के दूसरे नेता अमर सिंह को पार्टी से निकला दिया गया है अखिलेश यादव ने अधिवेसन मे बोलते हुए कहा कि मैंने सदा से नेता जी का सम्मान करा है और करता रहूंगा और वो पार्टी के नेता है और सदा वो ही नेता रहेंगे वो मेरे पिता भी है मगर पार्टी के अंदर कुछ भी सही नही चल रहा था कुछ लोग नेता जी को गुमराह करने मे लगे हुऐ थे जो ये सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था और नेता जी भी उनकी बातों पर काफी विश्वास कर रहे थे पर मै कब तक चुप रहता क्यों की पार्टी का सवाल था और पार्टी काफी कमजोर हो रही थी और रोजाना की लड़ाई से पार्टी की छवि खराब हो रही थी

जितेंद्र पाल – TEN NEWS

Comments are closed.