सरोवर के जल को स्वच्छ रखने के लिए गुरूद्वारा कमेटी करेगी कारसेवा

Galgotias Ad

श्री गुरू हरिकृष्ण साहिब की पवित्र छोह प्राप्त गुरूद्वारा बंगला साहिब के पवित्र सरोवर के जल को प्रदुषण मुक्त एवं पर्यावरण प्रहरी बनाने के लिए आगामी 23 मार्च को पांच प्यारो की मौजूदगी में बाबा बचन सिंह कारसेवा वालो के द्वारा दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं संगतो के सहयोग से जल सफाई संयत्र की स्थापना की जानकारी आज पत्रकार वार्ता में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्दर सिंह खुराना ने देते हुए दावा किया कि अब सरोवर का जल संगतो को प्रदुषण मुक्त एवं स्वच्छ उपलब्ध हो पाएगा। खुराना ने कहा कि इस पवित्र सरोवर में बार-बार जल बदलने से मुक्ति मिलने से जहां जल का दुरूप्रयोग यां अपव्यय बंद होगा वहीं गुरू हरि राय साहिब द्वारा पर्यावरण की रक्षा के दिए गए संदेश पर भी पेहरा देने का कार्य किया जाऐगा।
श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर साहिब के पवित्र सरोवर में स्थापित किए गए जल सफाई संयत्र की तर्ज पर ही गुरूद्वारा बंगला साहिब के सरोवर मंे संयत्र स्थापित करने की बात कहते हुए खुराना ने बताया कि सैंकडो संगते इस सरोवर में स्नान करके अपनी दुख तकलीफो को गुरमति के सिद्धांत एवं 24 घण्टे इस स्थान पर चलते गुरबाणी के प्रवाह के आधार पर दुर करके अपना जीवन सफल करती है, इसलिए संगतो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एवं जल को स्वच्छ रखने के लिए कमेटी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इस कारसेवा समागम में संत महापुरूष एवं कारसेवा संप्रदायो के प्रमुख भी विशेष तौर पर शामिल होकर संगतो के दर्शन करेगे।
इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष तनवंत सिंह, धर्म प्रचार प्रमुख परमजीत सिंह राणा, मुख्य सलाहकार कुलमोहन सिंह, विधायक जतिन्दर सिंह शन्टी, सदस्य धीरज कौर, चमन सिंह, गुरमीत सिंह लुबाणा, परमजीत सिंह चंढोक, गुरमीत सिंह मीता, हरविन्दर सिंह के.पी., दर्शन सिंह, गुरदेव सिंह भोला, समरदीप सिंह सन्नी, शिरोमणी कमेटी सदस्य गुरविन्दर सिंह मठारू एवं युवा नेता हरजीत सिंह बाऊंस मौजूद थे।

Comments are closed.