सेक्टर अल्फा -2 में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में नवरात्रि की नवमी को बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ तथा पूजा में भाग लिया।

Galgotias Ad

सेक्टर अल्फा -2 में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में नवरात्रि की नवमी को बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ तथा पूजा में भाग लिया।108 यजमानों ने श्रद्धापूर्वक महायज्ञ में पूर्णाहुति दी। पूर्णाहुति के साथ ही आरती के समय वातावरण भक्ति भावना से ओतप्रोत हो उठा और समस्त भक्तगण एक दिव्य अनुभूति से सराबोर हो गए। इसके पूर्व इस महायज्ञ में विश्व विख्यात कत्थक नर्तक ‘पद्म विभूषण’ पंडित बिरजू महाराज के पुत्र दीपक महाराज ने बरुन बैनर्जी तथा अन्य साथियों के साथ ‘महिषासुर मर्दिनी’ बैले की प्रस्तुत किया। दर्शकों की अपार भीड़ ने करतल ध्वनि से इस मनमोहक प्रस्तुति को अत्यंत सराहा। पंडित बिरजू महाराज ने शतचंडी महायज्ञ के आयोजक ‘गुरु जी’ नरेन्द्र कुमार के इस सफल प्रयास हेतु प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे सफल आयोजन करते रहने के लिए आशीर्वाद दिया। डाॅ उपासना सिंह ने पंडित बिरजू महाराज जी तथा सभी कलाकारों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments are closed.