सेना के बैंड ने किया मंत्रमुग्ध
सिटी पार्क में आयोजित प्राधिकरण के काॅर्निवाल में दूसरे दिन सेना के बैंड ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम को कौव्वाली का आयोजन किया गया। जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 23 से 28 जनवरी तक 24वाॅ काॅनिवाल का आयोजन किया जा रहा है। काॅर्निवाल के दूसरे दिन सेना की बैंड ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेना के बैंड ने पहली बार काॅनिवाॅल में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। जिसे देखने के लिए ग्रेटर नोएडा शहर से काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं, शाम को कौव्वाली का आयोजन किया गया। इस दौरान भी काफी भीड़ रही है। वहीं, सात दिनों तक हैंडी क्राॅफ्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। दूर-दूर से दुकानदार अपने हैंडीक्राॅफ्ट का प्रदर्शन कर रहे हैं।