हरियाणा मंत्रिमण्डल की आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा विधानसभा का आगामी बजट सत्र 5 मार्च, 2015 से बुलाने का निर्णय लिया गया।
केबिनेट ने वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत राज्य मार्गों पर टॉल टैक्स लगाने को 5 सितम्बर, 2014 को पूरे किए गए सडक़ कार्यों के अनुसार भिवानी-तोशाम तथा तोशाम-हिसार राज्य मार्ग पर टॉल टैक्स लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
वर्ष 2008 में हुई केबिनेट बैठक में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 14 राज्य मार्गों पर टॉल लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी,जिनमें से 11 मार्ग पर टॉल टैक्स लगा दिया था तथा एक मार्ग पर अस्वीकृत कर दिया गया था, जबकि भिवानी-तोशाम तथा तोशाम-हिसार-2 मार्ग शेष रह गए थे।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की वर्ष 2008-09 की रिपोर्ट आज की बैठक में प्रस्तुत किए जाने पर निर्णय लिया गया कि भविष्य में विभिन्न बोर्डों, निगमों व विभागोंं की प्रशासनिक रिपोर्ट केबिनेट के समक्ष कम से कम स्वीकृत अवधि के अन्दर ही पेश की जाए। बैठक में वर्ष 2012-13 तथा 13-14 की हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो तथा हरियाणा राज्य कृषि उद्योग निगम की वर्ष 2011-12 की प्रशासनिक रिपोर्र्टों को भी अनुमोदित किया गया।