दिल्ली : गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर समेत 100 लोग क्वारंटीन, दो कोरोना मरीजों से हुआ था संपर्क

Rohit Sharma

Galgotias Ad

दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के दो स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव आया है , वही अब दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से 100 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है |

वही इस मामले में गंगाराम अस्पताल के सीएमओ का कहना है की अस्पताल में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से 100 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है | जो स्वास्थ्य कर्मियों में लोग शामिल है वो डॉक्टर , नर्स , वार्ड बॉय समेत अन्य मेडिकल स्टाफ है | साथ ही उन्होंने कहा की अस्पताल को सेनिटाइज किया जा रहा है |

साथ ही उन्होंने कहा कि दो ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो इस अस्पताल में दूसरी बीमारियों का इलाज कराने आए थे | पहले इन मरीजों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन जब इनका टेस्ट किया गया तो ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए |

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। इनमें 2650 सक्रिय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 68 लोगों की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.