13 जनवरी 2016 दिन बुधवार को वैलाना गावं में आँखों का कैम्प लगा|
दिनांक 13/01/2016 दिन बुधवार को धर्मार्थ जन सेवा समिति ने उच्च माध्यमिक विधालय ग्राम वैलाना जिला बुलंदशहर (दनकौर झाझर मार्ग पर स्थित) में आँखों के कैम्प का आयोजन डॉ० खजान चंद्रा, मो० शमीम अख्तर, कु० रंजना आई केयर आई होस्पिटल (ग्रेटर नॉएडा) के स्टाफ ने ओ०पी०डी० में सहयोग दिया| जिसमे 131 मरीजो की आँखों की जांच की गई एवं 35 मरीज ऑपरेशन हेतु होस्पिटल भेजे गये|
इस अवसर पर रोटरी क्लब बुलंदशहर ने कैम्प में निशुल्क दवाइयों का वितरण किया एवं श्री समीर जौली नॉएडा, श्री सुरेश कुमार शर्मा, श्रीमती रविसहाय बक्सी, श्रीमती रूपा गुप्ता, पायल सिंघल ग्रेटर नॉएडा एवं ठाकुर बलवीर सिंह उर्फ़ काका सचिव, मास्टर अंकुर सिंह, श्री ओ०पी० अग्रवाल (रिटायर्ड लेक्चरर) दनकौर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और 13/02/2016 में कैम्प आयोजन में भरपूर सहयोग देने का वादा किया|
Comments are closed.