Girls Walking in Palika Market road and trying to Abstain to Sunlight at Connaught Place New Delhi.

Galgotias Ad

नई दिल्ली । अप्रैल में ही भीषण गर्मी ने दिल्लीवासियों को बेहाल कर दिया है। अप्रैल में पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों को मई-जून में पडऩे वाली भीषण गर्मी का अहसास करा दिया है। बुधवार के बाद वीरवार का दिन भी बेहद गर्म रहा। दिनभर धूलभरी गर्म हवाएं चलती रहीं, जिससे लोग परेशान रहे। दिन में भीषण गर्मी पडऩे से लोग परेशान। इतना ही नहीं गर्मी का असर शाम को भी महसूस किया जा रहा है और शाम के समय भी गर्म हवा चल रही है।

वही पिछले पांच साल में इस साल अप्रैल का महीना सबसे गर्म दर्ज किया गया है। इन दिनों दोपहर के अलावा रातें भी गर्म दर्ज की जा रही हैं। इसका बड़ा कारण न्यूनतम तापमान का सामान्य से ज्यादा बढ़ जाना बताया जा रहा है। शुक्रवार को पारा दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है जिससे गर्मी में कमी आएगी। हालांकि रविवार से एक बार दोबारा दिल्ली में लू चलनी शुरू हो जाएगी।

Children Take A Bath For Beat The Heat During The Summer At India Gate In New Delhi.Photo Wasim Sarvar
Children Take A Bath For Beat The Heat During The Summer At India Gate In New Delhi.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.